Facebook Twitter Instagram youtube youtube

कथावाचक की पिटाई पर बोले अखिलेश यादव- भागवत कथा जब सुन सकते हैं तो सुना क्यों नहीं सकते

 कथावाचक की पिटाई पर बोले अखिलेश यादव- भागवत कथा जब सुन सकते हैं तो सुना क्यों नहीं सकते
Spread the love

लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कुछ वर्चस्ववादी लोग कथावाचन में अपना एकाधिकार बनाए रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इटावा में कथावाचक की पिटाई कांड इन्हीं प्रभुत्वशाली लोगों की वजह से ही हुआ है। अगर सभी लोग भागवत कथा सुन सकते हैं तो सुना क्यों नहीं सकते हैं? अगर सच्चे कृष्ण भक्तों को भागवत कथा कहने से रोका जाएगा तो कोई ये अपमान क्यों सहेगा?

उन्होंने कहा कि प्रभुत्ववादी लोग ये घोषित करें कि PDA द्वारा दिया गया दान और चढ़ावा कभी स्वीकार नहीं करेंगे। अखिलेश यादव मंगलवार को सपा मुख्यालय में कथावाचक की पिटाई मामले पर बोल रहे थे। बता दें कि इटावा में कथावाचक की जाति पूछने के बाद पिटाई, बाल काटने और महिला के पैर पर नाक रगड़वाने का वीडियो वायरल होने के बाद राजनीति तेज हो गई है।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार हृदयहीन और अलोकतांत्रिक है। अगर निष्पक्ष कार्रवाई करने लगे तो बहुत सी घटनाएं नहीं होंगी। अगर बाबा साहब के संविधान और प्रस्तावना के तहत ही फैसला लिया जाए तो गरीब और गांव में रहने वाले लोगों का और अल्पसंख्यकों का सम्मान होने लगे। भाजपा सरकार में PDA वर्ग के लोगों को न्याय से वंचित किया जा रहा है। वर्चस्ववादी ताकतें PDA का अपमान कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि अगर पीडीए का कोई व्यक्ति मंदिर चला जाए तो ये उसे गंगाजल से धोते हैं। वर्चस्ववादी लोगों को सरकार का आशीर्वाद है जिसके कारण वो लोग ऐसा कर रहे हैं। समाज में समानता और सम्मान की लड़ाई जारी रहेगी।

कथावाचकों का किया सम्मान

वहीं, सपा कार्यालय में पीड़ित कथावाचकों को अखिलेश यादव ने सम्मानित किया। उन्होंने 21-21 हजार रुपये की धनराशि कथावाचकों को दी। वहीं, 51-51 हजार रुपये देने की घोषणा समाजवादी पार्टी की ओर से की गई।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *