क्या इजरायल-ईरान के बीच लागू हो गया सीजफायर? नेतन्याहू और खामेनेई से ट्रंप की अपील

तेहरान/वाशिंगटन। इजरायल और ईरान के बीच जंग थमता दिख रहा है। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि इजरायल और ईरान के बीच युद्धविराम लागू हो चुका है। इसके साथ ही ट्रंप ने दोनों देशों के शांति की अपील की है।
ये सीजफायर तब हो रहा है कि जब बीते दिन ईरान ने कतर स्थित अमेरिकी बेस पर मिसाइल दाग दिए थे। हालांकि सीजफायर की घोषणा ट्रंप ने कुछ घंटे पहले भी की थी, इसके बावजूद ईरान ने इजरायल पर मिसाइल बरसा दिए।
सीजफायर को लेकर ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा था कि ऐसा कोई डील नहीं हुआ है। फिलहाल ट्रंप के ताजा बयान के बाद ईरान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
ईरान की ओर से पहले क्या कहा गया था?
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने सोशल मीडिया मंच X पर लिखा, “अभी तक सीजफायर या सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर कोई समझौता नहीं हुआ है। लेकिन, अगर इजरायली हुकूमत ईरानी अवाम के खिलाफ अपने गैर-कानूनी हमले को सुबह 4 बजे तक रोक दे, तो हमारा इरादा इसके बाद जवाबी कार्रवाई जारी रखने का नहीं है।”
एक और ट्वीट में विदेश मंत्री ने इशारा किया कि सीजफायर हो चुका है, लेकिन इसे साफ शब्दों में नहीं कहा और न ही इसकी आधिकारिक घोषणा की।
उन्होंने लिखा, “हमारी ताकतवर फौजी ताकतों की सैन्य कार्रवाइयां, जो इजरायल को उसके हमले की सजा देने के लिए थीं, आखिरी लम्हे तक यानी सुबह 4 बजे तक जारी रहीं।
तमाम ईरानियों के साथ मिलकर मैं हमारी बहादुर फौज का शुक्रिया अदा करता हूं, जो अपने प्यारे वतन की हिफाजत के लिए अपने खून के आखिरी कतरे तक तैयार रहती है और जिन्होंने दुश्मन के हर हमले का जवाब आखिरी लम्हे तक दिया।”
