क्यों आमिर खान से फिल्म नहीं मांगते ‘तारे जमीन पर’ के ‘ईशान’? बोले- वह मेरे भाई नहीं हैं…

नई दिल्ली। 2007 में रिलीज हुई फिल्म तारे जमीन पर में डिस्लेक्सिया से पीड़ित 8 साल के बच्चे ईशान की भूमिका निभाकर दर्शील सफारी मशहूर हुए थे। आमिर खान स्टारर मूवी के बाद उन्होंने बम बम भोले, जोकोमन, मिडनाइट्स चिल्ड्रन, कच एक्सप्रेस और फुले जैसी फिल्में कीं।
‘तारे जमीन पर’ के बाद आमिर खान के साथ दर्शील सफारी का बॉन्ड भी काफी अच्छा हो गया। यहां तक कि सितारे जमीन पर की स्क्रीनिंग में दर्शील भी आए थे और उन्होंने आमिर की फिल्म को काफी सराहा था, मगर इतने साल के बॉन्ड के बावजूद आखिर दर्शील ने उनसे कोई फिल्म क्यों नहीं मांगी, इस बारे में अभिनेता ने खुलासा किया है।
पांच साल से खुद के दम पर कर रहे काम
दर्शील सफारी ने बताया कि वह शर्म के कारण कभी भी आमिर से काम नहीं मांगते हैं। अभिनेता ने कहा, “महामारी के बाद मैंने जो भी काम किया है, वह बिना किसी कॉन्टैक्ट के किया है।
ऑडिशन और स्क्रीन टेस्ट से मुझे यह समझने में मदद मिलती है कि मैं कोई भी रोल करने में सक्षम हूं या नहीं और इससे निर्माता-निर्देशकों को यह समझने में भी मदद मिलती है कि मैं उसमें फिट हूं या नहीं।”
आमिर खान से काम मांगने में आती है शर्म
दर्शील सफारी ने आगे कहा, “लोग इस बात से नाराज हो जाते हैं कि मैं आमिर खान से काम नहीं मांगता लेकिन मुझे ऐसा करने में बहुत शर्म आती है। वह मेरे भाई नहीं है कि मैं उन्हें फोन करके कहूं, ‘प्लीज मुझे कोई स्क्रिप्ट दिलवा दो।’ मैंने सिर्फ उन्हें शुभकामनाएं भेजना चुना है, जैसे उनके जन्मदिन पर एक टेक्स्ट मैसेज। यह मेरी पसंद है।”
