Facebook Twitter Instagram youtube youtube

‘शिखर धवन मेरी शादी में नाचा, ठुमका लगाया और लिफाफा…’, हरभजन-रोहित का मजेदार किस्‍सा

 ‘शिखर धवन मेरी शादी में नाचा, ठुमका लगाया और लिफाफा…’, हरभजन-रोहित का मजेदार किस्‍सा
Spread the love

नई दिल्‍ली। हाल ही में टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने वाले रोहित शर्मा अपनी वाइफ रितिका के साथ हरभजन सिंह और गीता बसरा के टॉक शो, ‘हू इज द बॉस?’ पर पहुंचे। इस दौरान उन्‍होंने जमकर मस्‍ती की और बहुत सारे खुलासे भी किए।

शो में रोहित शर्मा और हरभजन सिंह ने पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के बारे में एक मजेदार किस्सा सुनाया। दोनों ने बताया कि कैसे धवन ने उनकी शादी का भरपूर आनंद लिया और उन्हें शगुन के तौर पर कोई पैसा दिए बिना ही चले गए।

जाते समय लिफाफा दे गया

दिग्‍गज ऑफ स्पिनर ने कहा, “हमारी शादी में शिखर धवन आया था। बहुत नाचा, खाना, पीना, फुल मस्ती करी। जेब में जाते हुए लिफाफा डाल गया शगुन का। मैंने कहा, ‘ये क्या कर रहा है? इसकी कोई जरूरत नहीं है’। मैंने वो खोला तो एक रुपया नहीं था। लिफाफा खाली था।”

रोहित ने सुनाया किस्‍सा

हरभजन ने रोहित शर्मा से पूछा कि क्या धवन ने उन्हें अपनी शादी में कुछ दिया था। टीम इंडिया के वनडे कप्तान ने जवाब दिया, “कुछ नहीं। नाच के, खा के, और पीके गया था।” रोहित शर्मा और शिखर धवन करीबी दोस्त माने जाते हैं। उनकी सलामी जोड़ी भारतीय टीम के लिए वनडे में काफी सफल साबित हुई।

वनडे में हिट रही दोनों की जोड़ी

रोहित शर्मा और शिखर धवन करीबी दोस्त माने जाते हैं। उनकी सलामी जोड़ी भारतीय टीम के लिए वनडे में काफी सफल साबित हुई। दोनों ने एक साथ बल्लेबाजी करते हुए वनडे में 115 पारियों में 5,148 रन बनाए। यह किसी भारतीय सलामी जोड़ी द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

धवन ने 24 अगस्त, 2024 को इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था जबकि 7 मई 2025 को रोहित शर्मा ने टेस्‍ट से संन्‍यास का एलान किया था।

 

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *