रिचा सिंह को सूचना आयोग ने लगाई जमकर फटकार

बस्ती : नगर पंचायत भानपुर जनपद बस्ती का जबसे गठन के पश्चात आजतक अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हुई , यह मामला हाई कोर्ट इलाहाबाद में लंबित है। आरोप है की तैनात अधिशासी अधिकारी रिचा सिंह ने जमकर भ्रष्टाचार किया है। जिसके चलते नगर पंचायत भानपुर के अधिशासी अधिकारी रिचा सिंह को सूचना आयोग ने आज तलब किया ,आरोप हैं की किसी मामले में सूचना नहीं दी थी। वही आयोग ने उक्त प्रकरण में कड़ी फटकार लगाई है। आयोग ने कहा की एक वर्ष बाद आप आयोग आ रही है और सूचना भी नहीं दे रही है आपको आयोग क्यूं न दंडित करें! और यह माफी के योग्य भी नहीं है आप पिछले 2022 से नगर पंचायत में तैनात भी है!ऐसा लगता है कि अधिशाषी अधिकारी भानपुर ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी प्रदान करने में आनाकानी की, जिससे आयोग ने नाराजगी जताई है और उन्हें अग्रिम तारीख़ तक सभी सूचनाएं देने का आदेश किया । इस तरह के मामलों में अधिकारी को समय पर जानकारी देनी होती है और ऐसा न करने पर उन्हें जवाबदेह ठहराया जा सकता है ।