नगर पंचायत भानपुर की EO को सूचना आयोग ने लगाई फटकार, एक मामले में नहीं दी थी सूचना

बस्ती। उप्र के बस्ती जनपद के नगर पंचायत भानपुर की अधिशासी अधिकारी (EO) रिचा सिंह को सूचना आयोग ने आज तलब किया, क्योंकि उन्होंने एक मामले में सूचना नहीं दी थी। आयोग ने इस मामले में कड़ी फटकार लगाई है।
आयोग ने कहा है कि एक तो एक वर्ष बाद आप आयोग आ रही है और ऊपर से सूचना नहीं दे रही है आपको आयोग क्यूं न दंडित करें, और यह माफी के योग्य भी नहीं है क्योंकि आप 2022 से वहां तैनात भी है।
आयोग ने कहा ऐसा लगता है कि अधिशाषी अधिकारी भानपुर ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी प्रदान करने में आनाकानी की, जिससे आयोग ने नाराजगी जताई है और उन्हें अगली तारीख़ तक सभी सूचनाएं देने का आदेश किया। इस तरह के मामलों में अधिकारी को समय पर जानकारी देनी होती है और ऐसा न करने पर उन्हें जवाबदेह ठहराया जा सकता है।
आपको बताते चले कि नगर भानपुर जनपद बस्ती का जबसे गठन हुआ है तबसे आजतक अध्यक्ष नहीं हुआ है, वहां का मामला हाई कोर्ट इलाहाबाद में लंबित है। आरोप है कि वहां पर तैनात अधिशासी अधिकारी रिचा सिंह ने जमकर भ्रष्टाचार किया है।
अधिशाषी अधिकारी भानपुर ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी प्रदान करने में आनाकानी की, जिससे आयोग ने नाराजगी जताई और उन्हें अलगे तारीख़ तक सभी सूचनाएं देने का आदेश किया।
