Facebook Twitter Instagram youtube youtube

लखनऊ में हमसफर एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश, पटरी पर मिला लोहे का भारी टुकड़ा

 लखनऊ में हमसफर एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश, पटरी पर मिला लोहे का भारी टुकड़ा
Spread the love

लखनऊ। उप्र के लखनऊ में एक बार फिर से पटरी पर लोहे का टुकड़ा रखकर ट्रेन को पलटाने की साजिश की गई। सोमवार को हमसफर एक्सप्रेस के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को नियंत्रित कर हादसा टाल दिया। इस मामले में RPF की ओर से मामला दर्ज कराया गया है।

आनन्द विहार से चलकर गोरखपुर जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12572 लखनऊ से रवाना होकर बाराबंकी की ओर जा रही थी। ट्रेन को पलटाने का साजिश सोमवार को तड़के 3: 40 बजे की है। यहां पर मल्हौर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर लोहे का बड़ा टुकड़ा देखकर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया।

रेलवे अधिकारियों के बताया कि लोहे के टुकड़े के टकराने से इंजन को मामूली क्षति पहुंची, लेकिन ट्रेन के डिब्बों और यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ। ट्रेन को कुछ देर के लिए रोका गया, और तकनीकी जांच के बाद इसे गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

अचानक ब्रेक लगते ही ट्रेन झटके के साथ रुक गई। इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकने के बाद लोको पायलट ने ट्रैक पर लोहे का टुकड़ा होने की सूचना कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम की शिकायत पर आरपीएफ और गोमती नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

RPF, पुलिस और रेलवे अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई है। इससे पहले लखनऊ के ही काकोरी में पेड़ की डाल पटरी पर डालकर काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को पलटाने की  साजिश  की  गई  थी।

रेलवे और पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तो पता चला कि लोहे का टुकड़ा साजिश के तहत पटरियों पर रखा गया था। गोमती नगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की मंशा और रेलवे एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

आसपास के क्षेत्र में लगे CCTV कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि पता लगाया जा रहा है कि पटरियों पर लोहे का टुकड़ा किसने रखा। यह एक गंभीर मामला है। प्रारंभिक जांच में साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता।

 

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *