Facebook Twitter Instagram youtube youtube

7.5 लाख की ठगी! ढोंगी बाबा ने नोटों की गड्डी दिखाकर बना लिया शिकार

 7.5 लाख की ठगी! ढोंगी बाबा ने नोटों की गड्डी दिखाकर बना लिया शिकार
Spread the love

इटावा (उत्तर प्रदेश): सोचिए… अगर आपकी गरीबी, बीमार माँ या बिगड़ा भाग्य चुटकी में सुधर जाए, तो आप क्या करेंगे?” “शायद वही… जो उदय और निर्देष ने किया, एक चमत्कार की उम्मीद में तंत्र के जाल में फँस गए… और गंवा दी अपनी ज़िंदगी की जमा पूँजी। गांव में तंत्र-मंत्र के नाम पर अंधविश्वास का ऐसा मायाजाल बिछाया गया कि दो भोले-भाले युवक उसमें फँस गए। जीवन की परेशानियों से जूझ रहे इन युवकों ने जब किसी चमत्कार की उम्मीद की, तो एक पिता-पुत्र ठग जोड़ी ने तांत्रिक बनकर उनका भरोसा जीता… और फिर ठग लिए पूरे साढ़े सात लाख रुपये! मामला मोहरी गांव निवासी उदय प्रताप पुत्र रामदत्त और बामनगर, थाना किशनी निवासी निर्देष कुमार से जुड़ा है। दोनों ने विनय कुमार यादव और उनके पिता राकेश यादव भगत पर ठगी का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

पीड़ितों का कहना है कि आरोपी पिता-पुत्र खुद को “शक्तिशाली तांत्रिक” बताते थे। उन्होंने वीडियो और फोटो दिखाकर यह भरोसा दिलाया कि वे अपने “तंत्र-मंत्र” से सभी समस्याएं दूर कर सकते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने आंखों के सामने हाथ की सफाई से नकली नोट छापने का भी तमाशा दिखाया, जिससे पीड़ित पूरी तरह उनके झांसे में आ गए। जैसे की वीडियो देखा जा सकता है की तांत्रिक ढोंगी बाबा अपनी जगह से उठता है और पास में लगे चादर के पीछे जाकर बैठ जाता है, और फिर चादर के अंदर से फेकना शुरू करता है नोटों की गड्डियां।

5 मार्च को आरोपियों ने दोनों युवकों से साढ़े सात लाख रुपये ले लिए, लेकिन उसके बाद न तो कोई समस्या हल हुई, और न ही कोई समाधान मिला। जब पीड़ितों ने पैसे वापस मांगे तो उन्हें धमकियाँ मिलने लगीं। कहा गया “अगर ज़्यादा सवाल करोगे, तो तंत्र-मंत्र से जान ले लेंगे!” थानाध्यक्ष बलराम मिश्रा ने बताया कि मामले में तंत्र-मंत्र के नाम पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी पिता-पुत्र की तलाश की जा रही है। जांच जारी है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *