1 लाख की स्कूटी पर 14 लाख की नंबर प्लेट! जानिए कैसे लिया जा सकता है VIP नंबर

लखनऊ : कहते हैं इंसान अपने शौक के लिए कुछ भी कर गुजरता है। कोई विदेश घूमने का शौकीन होता है, कोई लग्जरी गाड़ियों का। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो भीड़ से हटकर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं – और इसके लिए वे वीआईपी (VVIP) नंबर प्लेट खरीदते हैं।
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने 1 लाख रुपये की स्कूटी के लिए 14 लाख रुपये में VIP नंबर प्लेट खरीदी है।
वीआईपी नंबर प्लेट होती क्या है?
हर वाहन के लिए सरकार 0001 से 9999 तक नंबर जारी करती है। इन नंबरों में से कुछ खास और आकर्षक नंबरों की नीलामी (e-Auction) की जाती है, जिन्हें VIP या Fancy Number Plate कहा जाता है।
ये नंबर तीन कैटेगरी में आते हैं:
Super Elite Numbers (जैसे 0001, 0007, 9999)
Single Digit Numbers
Semi Fancy Numbers
इन नंबरों की बोली (बेस प्राइस से शुरू होकर) लाखों तक पहुंच जाती है।
VIP नंबर कैसे खरीदें? (स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया)
अगर आप भी VIP नंबर लेना चाहते हैं, तो आपको परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा:
🔗 https://fancy.parivahan.gov.in
प्रक्रिया इस प्रकार है:
वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें – नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और राज्य भरें।
लॉगिन करें और “e-Auction” सेक्शन पर जाएं।
अपने राज्य और RTO का चयन करें।
उपलब्ध VIP नंबर देखें और पसंद का नंबर चुनें।
अपनी जानकारी भरकर बोली के लिए आवेदन करें।
बेस प्राइस की फीस जमा करें और बोली लगाएं।
सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को वह नंबर अलॉट कर दिया जाता है।
किस नंबर का कितना बेस प्राइस होता है?
VIP नंबरों का बेस प्राइस हर राज्य में अलग होता है। मोटे तौर पर ये इस तरह तय किए जाते हैं:
दोपहिया वाहन (Scooter/Bike): ₹5,000 से ₹50,000
चार पहिया वाहन (Car): ₹20,000 से ₹1,00,000
कमर्शियल वाहन: ₹10,000 से ₹50,000
सुपर वीआईपी नंबर (0001, 0007, 9999): ₹50,000 से ₹2,00,000+
कुछ राज्यों के बेस प्राइस:
दिल्ली: 0001 नंबर का बेस प्राइस ₹1 लाख तक
केरल: 0007 नंबर ₹50 हजार से शुरू
राजस्थान: ₹1 लाख तक की शुरुआती बोली
आप अपने राज्य के लिए जानकारी fancy.parivahan.gov.in पर देख सकते हैं।
दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट
सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया भर में VIP नंबर का क्रेज है।
दुबई में 2023 में ‘P 7’ नंबर प्लेट 122.6 करोड़ रुपये (55 मिलियन दिरहम) में बिकी थी।
यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट के रूप में दर्ज है।
क्या VIP नंबर से कोई फायदा मिलता है?
सरकारी नजरिए से देखा जाए तो VIP नंबर से कोई अतिरिक्त सुविधा नहीं मिलती।
लेकिन यह आपकी गाड़ी को देता है एक अलग पहचान और स्टेटस सिंबल।
इसी वजह से कई लोग लाखों खर्च करने से भी पीछे नहीं हटते।
