Facebook Twitter Instagram youtube youtube

लालू यादव ने बाबा साहब के अपमान पर नहीं मांगी माफी, बिहार इसे याद रखेगा: पीएम मोदी

 लालू यादव ने बाबा साहब के अपमान पर नहीं मांगी माफी, बिहार इसे याद रखेगा: पीएम मोदी
Spread the love

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के सीवान जिले के जसौली में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कई बार जंगलराज शब्द का प्रयोग और कांग्रेस-राजद पर जमकर हमला बोला।

पीएम मोदी ने नौजवानों को जंगलराज की याद दिलाई। इसके बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के जन्मदिन पर बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर के अपमान के मुद्दे को भी उठाया।

राजद वालों ने किया बाबा साहेब का अपमान 

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि हमलोग कहते हैं सबका साथ और सबका विकास लेकिन लालटेन और पंजे वाले कहते हैं परिवार का साथ और परिवार का विकास।

इनकी राजनीति कुल जमापूंजी यही है कि अपने-अपने परिवारों के हित के लिए यह करोड़ों परिवारों का अहित करने से नहीं चूंकते हैं। बाबा साहेब आंबेडकर भी इस प्रकार की राजनीतिक के खिलाफ थे।

इसलिए यह लोग कदम-कदम पर बाबा साहेब का अपमान करते हैं। अभी देश ने देखा कि किस तरह से राजद वालों ने बाबा साहेब का अपमान किया। राजद वालों ने बाबा साहेब की तस्वीर के साथ क्या किया? यह सबने देखा है।

खुद को बाबा साहेब से भी बड़ा दिखना चाहते हैं

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में पोस्टर लगे हैं कि बाबा साहेब के अपमान पर माफी मांगों लेकिन, यह लोग माफी नहीं मांगेंगे क्योंकि इनके मन में दलित, महादलित, पिछड़ों और अतिपिछड़े के लिए कोई सम्मान नहीं है।

राजद और कांग्रेस वाले बाबा साहेब की तस्वीर को अपने पैरों में रखते है। लेकिन, मोदी बाबा साहेब को अपने दिल में रखता है। बाबा साहेब का अपमान कर वह लोग खुद को बाबा साहेब से भी बड़ा दिखना चाहते हैं। बिहार के लोग बाबा साहेब का अपमान कभी नहीं भूलेंगे। बिहारवासी इस अपमान को हमेशा याद रखेंगे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *