गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का CM Yogi ने किया लोकार्पण !

आजमगढ़ :आज उत्तर प्रदेश में विकास की नई रफ्तार देखने को मिली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 जून को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया, जिससे लखनऊ का सफर अब तीन घंटे में पूरा होगा और दिल्ली का रास्ता भी आसान हो गया है। वे आज आजमगढ़ पहुंचे, जहां सलारपुर में आयोजित कार्यक्रम में इस 91.35 किमी लंबे एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया। यह सड़क जैतपुर (गोरखपुर) से शुरू होकर सलारपुर (आजमगढ़) में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ती है, और चार जिलों—गोरखपुर, संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर, और आजमगढ़—से गुजरती है।
भविष्य में इसे छह लेन तक बढ़ाने का योजना है। इस परियोजना पर करीब 7283 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, जिसमें भूमि अधिग्रहण भी शामिल है। इस बेहतर कनेक्टिविटी से क्षेत्र में उद्योग-धंधे और रोजगार के अवसर बढ़ने की उम्मीद है, और पूर्वी उत्तर प्रदेश का विकास नए स्तर पर पहुंचने जा रहा है।
