Facebook Twitter Instagram youtube youtube

‘सितारे जमीन पर’ की एडवांस बुकिंग धीमी, ट्रेड एक्सपर्ट्स ने बताया अनुमान

 ‘सितारे जमीन पर’ की एडवांस बुकिंग धीमी, ट्रेड एक्सपर्ट्स ने बताया अनुमान
Spread the love

मुंबई। मिस्टर परफेक्टनिस्ट के नाम से मशहूर बॉलीवुड स्टार आमिर खान तीन साल बाद दोबारा सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं। उनकी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ आज 20 जून को रिलीज हो गई है। ये फिल्म साल 2007 की ‘तारे जमीन पर’ से जुड़ी हुई है और इस बार भी कहानी बच्चों और उनकी दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है।

हालाँकि, रिलीज से पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग उतनी जोशभरी नहीं दिख रही, जितनी आमिर जैसे सुपरस्टार की फिल्म से उम्मीद की जाती है। अब तक की एडवांस बुकिंग से फिल्म ने 2.46 करोड़ की कमाई की है और 90,355 टिकट बिक चुके हैं। ज्यादातर टिकट हिंदी में बुक हुए हैं।

भाषा के हिसाब से बुकिंग का हाल

हिंदी:

कमाई – 2.33 करोड़

ब्रिकी – 79,249 टिकट

औसतन टिकट कीमत – 241 रुपए

कुल शो – 8,941 शो

तेलुगु:

कमाई – 9.63 लाख

ब्रिकी – 9,178  टिकट

औसतन टिकट कीमत – 125 रुपए

कुल शो- 341 शो

तमिल:

कमाई – 2.48 लाख

ब्रिकी- 1,928 टिकट

औसतन टिकट कीमत – 139 रुपए

कुल शो – 145

फिल्म को पूरे देश में 9,427 शो मिले हैं। लेकिन फिलहाल कई जगहों पर सीटें खाली हैं, यानी शुरुआती रुझान कमजोर है।बुकिंग देख निराश हुए थिएटर्स के मालिक

मुंबई के गेयटी गैलेक्सी थिएटर के मालिक मनोज देसाई भी इस बात से खुश नहीं हैं। उन्होंने धीमी बुकिंग को लेकर कहा, ‘ये आमिर खान की फिल्म है, इतने साल बाद वापसी हो रही है। बुकिंग का ऐसा हाल देखना निराश करता है।

अगर शुक्रवार को कुछ बड़ा नहीं हुआ तो ओपनिंग 10 करोड़ से नीचे ही रहेगी। दोपहर बाद थोड़ी तेजी आए तो शायद आंकड़ा ऊपर जा सकता है, वरना हाल फिलहाल उम्मीदें कम हैं।’

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन का भी यही कहना है कि शुरुआत काफी धीमी है। उन्होंने कहा, ‘एडवांस बहुत सुस्त है। अब फिल्म को चलाना है लोगों के रिव्यू और फीडबैक पर। अगर ऑडियंस को फिल्म पसंद आई, तो शनिवार-रविवार को ग्रोथ आ सकती है।’

फिल्म की एडवांस बुकिंग पर एक्सपर्ट्स की राय

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श का मानना है कि आमिर जैसे स्टार की फिल्म के लिए यह शुरुआत कमजोर है। उन्होंने कहा, ‘इतने लंबे गैप के बाद जब आमिर परदे पर लौटे हैं, तो एडवांस बुकिंग और बेहतर होनी चाहिए थी। अभी जो हाल है, वो थोड़ा नीचे है लेकिन फिल्म का भविष्य अब इस बात पर टिका है कि लोग इसे कितना पसंद करते हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘फिल्म के पास एक फायदा ये है कि इसके सामने कोई बड़ी रिलीज नहीं है। ओपन रन मिल रहा है। आमिर ने इस बार फिल्म को सीधे थिएटर में रिलीज़ किया है..ओटीटी पर नहीं। ये भी एक नया एक्सपेरिमेंट है, जिस पर सबकी नजर रहेगी।’

फिल्म 3,250 स्क्रीन्स पर हुई रिलीज

फिल्म का डायरेक्शन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है और इसकी लंबाई है 2 घंटे 39 मिनट। शुरुआत में इसे सिर्फ 1500 स्क्रीन पर लाने की प्लानिंग थी, लेकिन अब ये 3,250 स्क्रीनों पर रिलीज हो रही है।

फिल्म तीन भाषाओं – हिंदी, तमिल और तेलुगू में आ रही है। हालांकि म्यूजिक का ज्यादा असर नहीं दिखा और छोटे शहरों में बुकिंग अभी भी काफी कम है। ये एक इमोशनल कहानी है।

क्या फिल्म को ऑडियंस पसंद करेगी?

अगर वीकेंड तक अच्छे रिव्यू और पॉज़िटिव चर्चा बनी, तो फिल्म धीरे-धीरे पकड़ बना सकती है। जानकार मानते हैं कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर चलने के लिए कम से कम 120 करोड़ की कमाई करनी होगी।

अब देखना ये है कि आमिर की ये वापसी कितनी असरदार साबित होती है। ये फिल्म आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने मिलकर बनाई है। इसमें आमिर के साथ जेनेलिया लीड रोल में हैं, और उनके साथ 10 खास एक्टर्स भी नजर आएंगे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *