Facebook Twitter Instagram youtube youtube

जानें किन यूजर्स को मिलेगा BSNL Quantum 5G (Q-5G) फायदा और कितनी होगी कीमत

 जानें किन यूजर्स को मिलेगा BSNL Quantum 5G (Q-5G)  फायदा और कितनी होगी कीमत
Spread the love

नई दिल्ली: लंबे इंतज़ार के बाद सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने आखिरकार अपनी 5G सेवा का ऐलान कर दिया है। इस नई सेवा का नाम Quantum 5G (Q-5G) रखा गया है। कंपनी ने इसकी शुरुआत Fixed Wireless Access (FWA) तकनीक के साथ की है, जो फिलहाल सॉफ्ट लॉन्च फेज में है।

Q-5G की शुरुआत हुई हैदराबाद से

BSNL ने अपने Q-5G FWA सर्विस की शुरुआत हैदराबाद में की है। यह सर्विस अभी केवल बिज़नेस और एंटरप्राइज यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। आम ग्राहकों के लिए इसे जल्द ही विस्तार दिया जा सकता है।

Q-5G की खासियतें:

सिमलेस कनेक्टिविटी (Sim-less Operation)

फास्ट डेटा स्पीड

तारों की जरूरत नहीं (Wireless Setup)

वॉइस कॉलिंग की सुविधा नहीं दी जाएगी

Q-5G सर्विस की कीमत:

BSNL ने बताया है कि Quantum 5G सेवा की शुरुआती कीमत ₹999 प्रति माह होगी।
यह सेवा हाई-स्पीड इंटरनेट एक्सेस देने के लिए डिजाइन की गई है, खासकर उन इलाकों में जहां फाइबर या ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी सीमित है।

BSNL ने X (ट्विटर) पर दी जानकारी

BSNL ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट X (पूर्व में ट्विटर) पर इस सेवा की जानकारी साझा की। कंपनी ने लिखा:

“Introducing Q-5G, a new era of speed, power & connectivity. First launched in Hyderabad for enterprises. This is the future of BSNL 5G.”

फिलहाल आम यूजर्स के लिए नहीं

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि कॉमर्शियल रोलआउट अभी नहीं हुआ है। यानी कि आम मोबाइल यूज़र्स को अभी थोड़ी और प्रतीक्षा करनी होगी। लेकिन BSNL की यह पहल संकेत देती है कि देशभर में जल्द ही 5G नेटवर्क का विकास और विस्तार तेज़ी से होने वाला है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *