Facebook Twitter Instagram youtube youtube

इंडसइंड बैंक के शेयरों में 5% की तेजी, नोमुरा की रिपोर्ट से निवेशक खुश; देखें टारगेट प्राइस

 इंडसइंड बैंक के शेयरों में 5% की तेजी, नोमुरा की रिपोर्ट से निवेशक खुश; देखें टारगेट प्राइस
Spread the love

नई दिल्ली। इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank Share Price) के शेयरों में आज एक अच्छी खबर के चलते बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। दरअसल, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इंडसइंड बैंक के शेयरों पर बाय रेटिंग दी है और टारगेट बढ़ा दिया है।

इसके बाद इस बैंक शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। फिलहाल, यह बैंक शेयर 853 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। डेरिवेटिव पोर्टफोलियो और अकाउंटिंग संबंधी गड़बड़ियों के चलते इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट का एक लंबा दौर देखने को मिला है।

11 मार्च को जब बैंक में इस आर्थिक गड़बड़ी का खुलासा हुआ था तो उस दिन स्टॉक 20 फीसदी से ज्यादा गिर गया था। हालांकि, इसके बाद जांच और आरबीआई के पॉजिटिव रुख के चलते शेयरों में रिकवरी देखने को मिली।

इंडसइंड बैंक शेयर पर टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इंडसइंड बैंक के शेयरों पर खरीदारी की सलाह देते हुए टारगेट प्राइस 700 रुपये से बढ़ाकर 1050 कर दिया है, जो मौजूदा भाव से 25 फीसदी तक की तेजी को दिखाता है। नोमुरा के एनालिस्ट के अनुसार, बैंक की ज़्यादातर पुरानी समस्याओं का अब समाधान हो चुका है।

क्यों बढ़ा ब्रोकरेज का भरोसा

ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 27 तक एसेट पर रिटर्न (RoA) 1 प्रतिशत तक पहुँच जाएगा। नोमुरा ने यह भी कहा है कि शेयर वर्तमान में अपने एक साल के फॉरवर्ड बुक वैल्यू प्रति शेयर के 0.9 गुना पर कारोबार कर रहा है, जो उन्हें आकर्षक लगता है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इंडसइंड बैंक का बोर्ड अब बेहतर कॉरपोरेट गवर्नेंस के लिए प्रतिबद्ध है।

बता दें कि कॉरपोरेट गवर्नेंस संबंधी मुद्दों और अकाउंटिंग में गड़बड़ी से जुड़ी चिंताओं के कारण इंडसइंड बैंक के लिए पिछले कुछ महीने मुश्किल भरे रहे हैं। हालांकि, बैंक ने सुधारात्मक कदम उठाए हैं। इसके बाद ब्रोकरेज फर्म और बड़े निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, निवेश से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *