प्रतापगढ़ में खुलेआम फायरिंग और मारपीट पर बड़ी कार्रवाई

प्रतापगढ़: जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई खुलेआम मारपीट और फायरिंग की घटनाओं के बाद पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। लापरवाही बरतने के आरोप में नगर कोतवाल जयचंद्र भारती और पट्टी कोतवाल आदित्य सिंह को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई एसपी डॉ. अनिल कुमार ने की है। उन्होंने जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं और दबंगों की बढ़ती सक्रियता को गंभीरता से लेते हुए यह सख्त कदम उठाया है। बता दें कि नगर कोतवाली और पट्टी थाना क्षेत्र में चौराहों पर दबंगों ने खुलेआम मारपीट और फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। इन घटनाओं में गोली लगने से कुल छह लोग घायल हुए थे। पुलिस ने अब तक तीन बदमाशों को मुठभेड़ों के दौरान गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक आरोपी के घर पर बुलडोजर कार्रवाई भी की गई है। एसपी की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। अब जिले में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है।
