इजरायल ने पाकिस्तान की तरफ देखा तो आंखें निकाल लेंगे: विदेश मंत्री इशाक डार की खुली धमकी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने इजरायल को खुली धमकी दी है। पाकिस्तान की संसद में डार ने कहा है कि अगर इजरायल ने पाकिस्तान के ऊपर गंदी नजर डाली, तो उसकी आंख निकाल लेंगे। हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे।
उन्होंने आगे कहा जहां तक कौम की संप्रभुता और हिफाजत की बात होगी, हम एक रहेंगे। इशाक डार का बयान उस समय आया, जब वे ईरानी जनरल के वायरल हो रहे बयान पर पाकिस्तान की सफाई पेश कर रहे थे।
पाकिस्तान को सताने लगा इजरायल का डर
दरअसल, ईरान की सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी जनरल मोहसिन रेजाई का एक बयान तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर इजरायल ने ईरान पर परमाणु बम चलाया तो पाकिस्तान इजरायल पर परमाणु हमला कर देगा।
इस बयान के सामने आते ही पाकिस्तान घबराहट में चला गया और सफाई पेश करने लगा। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने संसद में बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान का एक जिम्मेदार मुल्क है और उसका परमाणु कार्यक्रम उसकी रक्षा के लिए है।
संसद में इशाक डार ने दी सफाई
इशाक डार ने पाकिस्तान की संसद को बताया कि ‘हमारा परमाणु बम केवल हमारे लिए है। ईरान का एटम बम को लेकर दावा पूरी तरह से गलत है।’ इस दौरान वे भारत का नाम लेने से नहीं भूले और पाकिस्तान के परमाणु बम को प्रतिरोध में तैयार किया गया बता डाला।
उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ईरानी जनरल के पाकिस्तान से परमाणु मदद मिलने के दावे को पूरी तरह से झूठ बता डाला। इस दौरान उन्होंने इजरायल को धमकी भी दे डाली।
डार ने कहा कि अगर किसी ने हम पर बुरी नजर डाली तो आंखें निकाल ली जाएंगी और पूरी दुनिया इसे देख चुकी है। इजरायल पाकिस्तान की तरफ देखने की जुर्रत भी न करे। अगर उसने ऐसा करने की हिम्मत की तो पाकिस्तान की इतनी क्षमता है कि ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।
