ईरान-इज़रायल युद्ध के बीच फंसे भारतीयों को निकालने के लिए हेल्पलाइन जारी

नई दिल्ली: ईरान और इज़रायल के बीच जारी युद्ध के चलते भारत सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए अपने नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने का अभियान तेज कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने एक 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जो ईरान में फंसे भारतीयों से जुड़ी हर जानकारी पर निगरानी रख रहा है और सहायता प्रदान कर रहा है।
प्रियजनों की जानकारी के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर:
भारत स्थित कंट्रोल रूम के नंबर:
1800 118797 (टोल फ्री)
+91-11-23012113
+91-11-23014104
+91-11-23017905
व्हाट्सएप: +91-9968291988
ईमेल: situationroom@mea.gov.in
📍 ईरान में भारतीयों के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन:
तेहरान स्थित भारतीय दूतावास:
केवल कॉल:
+98 9128109115
+98 9128109109
व्हाट्सएप:
+98 901044557
+98 9015993320
+91 8086871709
ईमेल: cons.tehran@mea.gov.in
अन्य शहरों में संपर्क:
बंदर अब्बास: +98 9177699036
ज़ाहेदान: +98 9396356649
भारतीयों को कैसे निकाला जा रहा है?
भारत सरकार ने ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए स्थानीय सरकार और अन्य देशों के सहयोग से मिशन शुरू किया है। पहले बैच में 100 भारतीयों को सड़क मार्ग से आर्मेनिया भेजा गया है। यह कदम भारत और ईरान के बीच कूटनीतिक बातचीत के बाद संभव हुआ है।
सरकार की अपील
भारत सरकार ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे स्थिति पर नजर बनाए रखें, सरकारी सूचनाओं का पालन करें और किसी भी आपातकालीन स्थिति में जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत संपर्क करें। यह कदम युद्ध की स्थिति में फंसे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है और सरकार ने भरोसा दिलाया है कि हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
