दीपिका कक्कड़ ने कैंसर से लड़ी जिंदगी की सबसे बड़ी लड़ाई, अब घर लौटीं

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़, जो ‘ससुराल सिमर का’ और ‘बिग बॉस’ जैसे शोज से घर-घर में मशहूर हुईं, इन दिनों एक बहुत ही मुश्किल दौर से गुज़र चुकी हैं। दीपिका को स्टेज 2 लिवर कैंसर था और उन्होंने हाल ही में 14 घंटे लंबी सर्जरी करवाई। अब वह अस्पताल से घर वापस आ गई हैं।
अस्पताल से आने के बाद दीपिका ने अपना पहला वीडियो व्लॉग पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने दर्द, भावनाओं और इस मुश्किल सफर को बहुत ही सच्चाई से लोगों के साथ साझा किया। उनके पति शोएब इब्राहिम ने भी इससे पहले एक वीडियो डाला था, जिसमें दीपिका की सर्जरी के बाद की हालत दिख रही थी।
जब कैंसर का पता चला, तो टूट गए थे दीपिका और शोएब
दीपिका ने अपने यूट्यूब चैनल ‘दीपिका की दुनिया’ पर 23 मिनट का वीडियो शेयर किया। उन्होंने बताया कि जब उन्हें पता चला कि उनके लिवर में ट्यूमर है और बड़ी सर्जरी करनी पड़ेगी, तो वह बहुत डर गई थीं। शोएब को पहले से इस बारे में पता था, लेकिन उन्होंने दीपिका को कुछ नहीं बताया ताकि वह परेशान न हों।
दीपिका ने बताया, “जब डॉक्टर रिपोर्ट देख रहे थे, मैंने भी रिपोर्ट देखने की जिद की और वहीं सच सामने आ गया। हम दोनों अस्पताल के गलियारे में खड़े थे और एक-दूसरे को पकड़कर रोने लगे। ‘कैंसर’ शब्द सुनते ही ऐसा लगा जैसे ज़मीन खिसक गई हो।”
बेटे से दूर रहना सबसे मुश्किल
दीपिका ने कहा कि बीमारी के दौरान उन्हें अपने बेटे रुहान से दूर रहना सबसे मुश्किल लगा। उन्होंने कहा, “एक रात भी उससे दूर रहना मेरे लिए बहुत भारी था। मैं बहुत रोई। दवाइयों की वजह से मैं उसे दूध भी नहीं पिला सकती थी, इसलिए हमें उसे जबरन दूध छुड़ाना पड़ा।”
ICU में भी मिला लोगों का प्यार
दीपिका ने बताया कि जब वह ICU में थीं, तब भी उन्हें दर्शकों का प्यार और दुआएं मिलती रहीं। उन्होंने कहा कि शोएब हर वक्त उनके साथ थे – दिन-रात उनकी देखभाल की, जागते रहे और सर्जरी के समय दुआ भी पढ़ते रहे। दीपिका ने बताया, “मैं रात को उठ जाती थी ताकि शोएब की नींद खराब न हो, लेकिन उन्हें तुरंत पता चल जाता था और वो भी उठ जाते थे। जब शोएब मुझे बताते थे कि लाखों लोग मेरे लिए प्रार्थना कर रहे हैं, तो मेरी आंखों में खुशी के आंसू आ जाते थे।”
लड़ाई अभी बाकी है
दीपिका ने साफ कहा कि ये जंग अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा, “अब मैं घर तो आ गई हूं, लेकिन अब भी रिकवरी का सफर बाकी है। इसमें समय लगेगा, लेकिन मैं पॉजिटिव हूं।” उनके गले में अभी भी सर्जरी का निशान है, जो समय के साथ ठीक हो जाएगा। पहले इस पर पट्टी लगी हुई थी, अब पट्टी हटा दी गई है लेकिन घाव अभी बाकी हैं।
फैंस और परिवार का आभार
दीपिका ने अंत में अपने फैंस, परिवार और पति शोएब का दिल से शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, “आप सबने मेरे लिए दुआ की, जैसे मैं आपके परिवार की सदस्य हूं। ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैं इसे कभी नहीं भूलूंगी।” दीपिका की ये कहानी एक मिसाल है कि चाहे जिंदगी कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, हिम्मत और अपनों का साथ सब ठीक कर सकता है।
