Facebook Twitter Instagram youtube youtube

ये जो किराए के टट्टू हैं…’ जी-7 सम्मेलन से पहले कनाडा में खालिस्तानी प्रदर्शन पर भड़के केंद्रीय मंत्री

 ये जो किराए के टट्टू हैं…’ जी-7 सम्मेलन से पहले कनाडा में खालिस्तानी प्रदर्शन पर भड़के केंद्रीय मंत्री
Spread the love

नई दिल्ली। कनाडा में जी-7 सम्मेलन का आगाज होने वाला है। कनाडा के पीएम मार्क कार्नी के खास बुलावे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे हैं। हालांकि, जी-7 सम्मलेन से पहले खालिस्तानी समर्थकों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का गुस्सा उन पर फूट पड़ा है। हरदीप सिंह पुरी ने खिलास्तानी प्रदर्शनकारियों को ‘किराए का टट्टू’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।

हरदीप सिंह पुरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “छोड़ो इनको। कल फिर कोई और वीडियो वायरल होगा। वो (खालिस्तानी समर्थक) पड़ोसी मुल्क (पाकिस्तान) में धरना देने बैठ जाएंगे क्योंकि वहीं से उन्हें फंडिंग मिलती है, मगर जब फंडिंग नहीं मिलेगी तो वो उन्हीं (पाकिस्तान) पर ही हमला बोल देंगे।” केंद्रीय मंत्री ने साफ शब्दों में कहा यह जो किराए के टट्टू हैं, इनको गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।

6वीं बार जी-7 समिट में शामिल होंगे पीएम मोदी

बता दें कि साइप्रस की यात्रा के बाद पीएम मोदी आज कनाडा के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी आज और कल यानी 16-17 जून को कनाडा में होने वाले जी-7 सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

PM मोदी को खुद कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने जी-7 समिट में आने का न्यौता दिया है। इसी के साथ बतौर पीएम वो लगातार छठीं बार जी-7 सम्मेलन में शामिल होंगे।

पीएम मोदी ने दिया था साफ संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी विदेश यात्रा शुरू करने से पहले ही संदेश दे दिया था कि यह यात्रा भारत के अंतरराष्ट्रीय साझेदारों को धन्यवाद देने के लिए है, जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत का साथ दिया है।

क्रोएशिया भी जाएंगे पीएम मोदी

वहीं, कनाडा के बाद पीएम मोदी क्रोएशिया जाएंगे। क्रोएशिया की धरती पर कदम रखने वाले वो देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *