नहर में मिली हरियाणवी मॉडल की लाश, बहन को बताई थी आपबीती; ब्वॉयफ्रेंड से जुड़ा मर्डर का कनेक्शन

खरखौदा। हरियाणा की फेमस मॉडल पानीपत की रहने वाली शीतल की गला रेतकर हत्या कर दी गई। रविवार की देर रात मॉडल का शव खरखौदा में खांडा व झरोठी गांव के बीच एनसीआर वाटर चैनल में मिला था।
हरियाणवी एल्बम में मॉडल रही शीतल पानीपत के खलीला माजरा की रहने वाली। जो वर्तमान में पानीपत की सतकरतार कॉलोनी में अपनी बहन नेहा के साथ रह रही थी। शनिवार को ही शीतल की बहन ने पानीपत के ओल्ड इंडस्ट्रीयल थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी।
बताया जा रहा है कि शीतल अपनी शूटिंग पर गई थी, जहां पर उसका पुरुष मित्र पहुंच गया और मारपीट की, जिसके बारे में शीतल ने अपनी बहन को कॉल कर बताया था, वहीं कुछ देर में घर आने की बात कही थी। जिसके बाद शीतल तो घर नहीं लौटी, लेकिन नहर में उसके पुरुष मित्र की कार मिली।
बहन ने दर्ज कराया था गुमशुदगी का केस
शीतल ने अपनी बहन नेहा को वीडियो कॉल कर अपने पुरुष मित्र सुनील द्वारा पिटाई करने के आरोप लगाने के साथ ही उसके गले पर भी चोट मारने की बात कही थी।
जिसके बाद उसका अपनी बहन से संपर्क टूट गया था। नेहा ने शीतल की गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया था। इसके बाद रविवार की रात को शीतल का शव खरखौदा में एनसीआर वाटर चैनल में मिला था।
खरखौदा पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास में थी। थाना प्रभारी प्रेम का कहना है कि पानीपत से युवती की गुमशुदगी का पता चला है, शिकायत दर्ज कराने वाली युवती नेहा से संपर्क किया जा रहा है, प्रथम दृष्टया में मृतका का शीतल के रूप में पहचान हुई है। पानीपत से परिवार आकर इसकी पुष्टि करेगा।
