Facebook Twitter Instagram youtube youtube

अमरोहा: पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से चार महिलाओं की मौत, नौ झुलसीं; 1 KM तक सुनाई दी आवाज

 अमरोहा: पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से चार महिलाओं की मौत, नौ झुलसीं; 1 KM तक सुनाई दी आवाज
Spread the love

अमरोहा। उप्र के अमरोहा-अतरासी मार्ग पर खेतों के बीच में संचालित एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगी है। इसमें चार महिलाओं की मौके पर मौत हुई है। जबकि एक पुरुष सहित नौ लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं। तेज धमाके साथ हुए हादसे से आसपास का इलाका भी दहल गया।

मामले की जानकारी मिलने पर डीएम निधि गुप्ता वत्स व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेकर निर्देश दिए हैं। मृतकों के स्वजन से बातचीत करते हुए झुलसने वालों का हाल भी देखा है।

यह फैक्ट्री गांव अतरासी के रहने वाले बिलाल की एक बीघा भूमि को ठेके पर लेकर हापुड़ के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के भंडा पट्टी निवासी सैफउर्ररहमान ने लगा रखी है। फैक्ट्री में टीनशेड की छत के दो भवन बने हुए हैं। जहां शादी-बरात में छोड़े जाने वाले बारूद के गोले तैयार किए जाते हैं। फैक्ट्री का पंजीकरण भी सैफउर्ररहमान के नाम ही है। इस फैक्ट्री में लगभग 15 से 20 महिलाएं काम करती हैं।

अमरोहा-अतरासी मार्ग पर खेतों के बीच में लगी है फैक्ट्री

सोमवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे फैक्ट्री के दोनों भवन में माल तैयार हो रहा था कि अचानक से एक भवन में धमाका हो गया। फिर भीषण आग लगी और उस आग की चपेट में आकर रजबपुर निवासी जाकिर की पत्नी रूक्साना व शाबिर की पत्नी शहनाज, गांव पपसरा निवासी दानवीर सिंह की पत्नी रूमा और शोविंद्र की पत्नी प्रवेश देवी की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि एक पुरुष सहित नौ महिलाएं बुरी तरह झुलसी हैं। आसपास के ग्रामीणों की बात मानें तो धमाके की आवाज से लगभग एक आधा किमी दूर तक का इलाका दहल गया।

शवों के चिथड़े दूर तक गिरे

फैक्ट्री का भवन पूरी तरह से धरासाई हो गया। शवों को चिथड़े भी खेतों में दूर तक पहुंच गए। मंजर डरावना बना और मृतकों के स्वजन में कोहराम मच गया। धमाके के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने भी महिलाओं के शवों को काफी जिद्दोजहद के बाद मलबे में से बाहर निकाला।

आसपास के थानों की पुलिस फोर्स और दमकल विभाग के लोग मौके पर पहुंचे और सुलगती हुई आग को बुझाया। अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया, मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिल कुमार पहुंच गए।

घायलों के नाम-पते

  1. मोना पुत्री गिरीश निवासी मोतीनगर नगर नत्थे खां मस्जिद थाना कोतवाली नगर जनपद अमरोहा
  2. विशाल पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी मुहल्ला मोतीनगर थाना कोतवाली नगर जनपद अमरोहा
  3. सलोनी पुत्री रामौतार निवासी अतरासी कलां थाना रजबपुर जनपद अमरोहा
  4. इंद्रवती पत्नी छोटेलाल निवासी मोतीनगर थाना कोतवाली नगर जनपद अमरोहा
  5. सोनिया पत्नी ओमप्रकाश निवासी पपसरा थाना रजबपुर
  6. पूजा पत्नी राजेश उम्र करीब 32 वर्ष निवासी पपसरा थाना रजबपुर जनपद अमरोहा
  7. पूजा पुत्री गिरीशचन्द्र उम्र करीब 27 वर्ष निवासी मोतीनगर थाना कोतवाली नगर जनपद अमरोहा
  8. नाजरीन पुत्री कमरुद्दीन निवासी मंगुपुरा रजबपुर जनपद अमरोहा
  9. पूजा पत्नी अमित निवासी मौ0 मोतीनगर थाना कोतवाली नगर जनपद अमरोहा

एसपी अमरोहा अमित कुमार आनंद ने बताया रजबपुर थाना क्षेत्र के अतरासी गांव में संचालित लाइसेंसी पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की वजह से काम करने वाली चार महिलाओं की मौत हुई है और नौ झुलसे भी हैं।

घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फैक्ट्री का संचालन करने वाला हापुड़ जनपद का है। झुलसे हुए लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना पर फोरेंसिक टीम को भी लगाया गया है।

अमरोहा की डीएम निधि गुप्ता वत्स न कहा जिस फैकट्री में हादसा हुआ है। वो, पंजीकृत है। लेकिन, हादसे की जांच के लिए एडीएम के नेतृत्व में एक टीम टीम का गठन किया गया है। जो, पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट देगी। टीम के रिपोर्ट पर कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल के साथ-साथ अस्पताल में भर्ती झुलसे हुए लोगों का भी हाल जाना गया है।

 

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *