Facebook Twitter Instagram youtube youtube

‘विमान हादसे के पीछे तुर्किये का हाथ तो नहीं’, बाबा रामदेव ने क्यों कहा ऐसा?

 ‘विमान हादसे के पीछे तुर्किये का हाथ तो नहीं’, बाबा रामदेव ने क्यों कहा ऐसा?
Spread the love

नई दिल्ली। एअर इंडिया का Boeing 787-8 ड्रीमलाइनर, फ्लाइट AI-171 गुरुवार को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल हवाई अड्डे से टेकऑफ के कुछ मिनटों बाद ही क्रैश हो गया।  विमान हादसे की जांच चल रही है। इसी बीच योगगुरू बाबा रामदेव ने विमान हादसे को लेकर एक ऐसी बात कही है, जिसकी काफी चर्चा चल रही है।

बाबा रामदेव ने कहा कि मुझे ये पता चला है कि तुर्किये की एक एजेंसी जो विमानों में मेंटेनेंस का काम करती है, कहीं तुर्किये ने तो इसके जरिए दुश्मनी नहीं निकाली, कहीं उसने तो कोई साजिश नहीं रची है।

मुझे पता चला है कि तुर्किेये की एक एजेंसी जो मेंटेनेंस का काम करती है। ऐसे में एविएशन सेक्टर पर भारत को और नजर रखनी चाहिए। बाबा रामदेव ने आगे कहा कि भारत को अब इस तरह के संवेदनशील मामलों में तो विदेशी हस्तक्षेप को कम करना पड़ेगा।

बाबा रामदेव ने तुर्किये का क्यों किया जिक्र?

दरअसल, तुर्किये की कंपनी टर्किश टेक्निक एक ग्लोबल एविएशन सर्विस प्रोवाइडर है। भारत में एअर इंडिया और इंडिगो भी इस कंपनी की सर्विस लेती है।

एयर इंडिया अपनी एयरलाइंस बोइंग 777 के बेड़े की मेंटेनेंस के लिए टर्किश टेक्निक के पास अपने विमानों को भेजती थी, जिसमें बुनियादी रखरखाव, पुनर्वास और रेट्रोफिट का काम किया जाता था। हालांकि, विमानन कंपनी एअर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (AIESL) व कुछ अन्य देशों में भी विमानों की मेंटेनेंस करवाती थी।

गौरतलब है पाकिस्तान के साथ हुए सैन्य संघर्ष के बाद भारत ने तुर्किये का बायकॉट करना शुरू कर दिया। इसके बाद एअर इंडिया ने  टर्किश टेक्निक से सेवा लेना बंद कर दिया था।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *