बस्ती: सुभासपा जिलाध्यक्ष ने मंत्री ओमप्रकाश राजभर से की मुलाकात, रखी ये मांगें

बस्ती। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के बस्ती जनपद के जिलाध्यक्ष (पिछड़ा मोर्चा) प्रमोद कुमार चौधरी ने 12 जून 2025 को सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात कर क्षेत्र के विभिन्न जर्जर सड़कों के निर्माण को लेकर के मांग पत्र सौंपा।
प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया इस मांग पत्र में गोविंदापुर से जाता कर्मा को जोड़ने वाली सड़क, बस्ती डुमरियागंज रोड से महुआ डाबर गांव तक जाने वाला मार्ग, शेखापुर गांव की सड़क दूरी लगभग 400 मीटर आदि सड़कों के निर्माण को लेकर के माननीय मंत्री जी से सार्थक चर्चा हुई।
प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया इसके अलावा बस्ती जनपद में कृषि विश्वविद्यालय बनाए जाने को लेकर के मंत्री जी ने प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज को पत्र लिखा है।
