‘इजरायल का अगला निशाना पाकिस्तान होगा’, ईरान टेंशन के बीच डर के साये में पाक

तेहरान/इस्लामाबाद। आज शुक्रवार की सुबह इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर साइट्स पर बड़ा हमला किया। इस हमले में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड चीफ, सेना प्रमुख और कई प्रमुख परमाणु वैज्ञानकों की मौत हो गई।
दोनों देशों की बीच छिड़ी जंग की आहट पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है। इस बीच भारत ने इजरायल और ईरान से शांति बनाए रखने की अपील की है। लेकिन पाकिस्तान में इजरायल के ईरान पर किए गए हमले को लेकर एक अलग ही सोच देखने को मिल रही है।
पाकिस्तानी पत्रकार ने जताई आशंका
पाकिस्तान के काफी जाने-माने पत्रकार हामिद मीर ने एक अलग आशंका जताई है। मीर ने अपने टीवी प्रोग्राम के दौरान कहा कि इजरायल पहले भी पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों पर हमले की नाकाम कोशिश कर चुका है।
उन्होंने कहा कि इजरायल का अगला निशाना पाकिस्तान हो सकता है। हामिद मीर ने आगे कहा कि मौजूदा हालात में पाकिस्तान अगर चुप बैठता है तो यह बड़ी गलती होगी। उन्होंने कहा, “हम चुप नहीं बैठेंगे और ऐसी किसी कोशिश का मुंहतोड़ जवाब देंगे।”
ईरान की धमकी
वहीं, इजरायल के हमले के बाद ईरान ने कहा कि इजरायल और अमेरिका को इजरायली हमले की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। ईरान के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल अबोलफजल शेखरची ने सरकारी टीवी से कहा कि शुक्रवार को ईरान पर इजरायली हमले के बाद अमेरिका और इजरायल को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
इजरायल का दावा
वहीं, हमले के बाद इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने हमले की पुष्टि की और इजरायल के एक रक्षा अधिकारी ने दावा करते हुए कहा है कि इस हमले में ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी और एक प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक की भी मौत हुई है।
