Facebook Twitter Instagram youtube youtube

उप्र में गर्मी का सितम जारी, अभी दो दिन तक राहत की उम्मीद नहीं; 45 डिग्री रहा पारा  

 उप्र में गर्मी का सितम जारी, अभी दो दिन तक राहत की उम्मीद नहीं; 45 डिग्री रहा पारा  
Spread the love

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गर्म हवा के थपेड़ों के साथ झुलसा देने वाली भीषण गर्मी का कहर जारी है। बृहस्पतिवार को झांसी, आगरा, बांदा समेत 8 जिलों में पारा 45 डिग्री के आसपास रहा। प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, सुल्तानपुर में भी लोग तपिश और गर्म हवा के थपेड़ों से बेहाल रहे।

आसमान से बरसती आग से अभी दो दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार 15 जून से पश्चिम व पूरब दोनों संभागों में बूंदाबांदी से राहत मिलने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा समेत 11 जिलों में लू चलने का ऑरेंज अलर्ट और अन्य 14 जिलों में लू के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

इन इलाकों में रातें भी सामान्य से ज्यादा गर्म रहेंगी। पश्चिमी यूपी में में 14 जून तक प्रचंड गर्मी और लू के थपेड़ों से राहत की उम्मीद नहीं है। वहीं, पूर्वाचल में शुक्रवार से मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान हैं।

शुक्रवार को पूर्वी दक्षिणी यूपी और तराई के 35 जिलों में गरज-चमक और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई हैं। प्रदेश में 14 जून तक हीट वेव की परिस्थितियां है। 15 जून से पश्चिम व पूरब में बूंदाबांदी से राहत मिलने के आसार हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *