Facebook Twitter Instagram youtube youtube

पठानकोट में एयरफोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, इलाके में मचा हड़कंप

 पठानकोट में एयरफोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, इलाके में मचा हड़कंप
Spread the love

पठानकोट। पंजाब के पठानकोट में भारतीय वायु सेना (IAF) के एक अपाचे हेलिकॉप्टर ने इमरजेंसी लैंडिंग की है। यह लैंडिंग जिले के नांगलपुर इलाके में की गई है। हेलिकॉप्टर की अचानक लैंडिंग क्यों हुई। फिलहाल इसे लेकर अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है। हेलिकॉप्टर को देखने के लिए ग्रामीण इलाके में जुट गए हैं।

पहले भी हो चुकी है लैंडिंग

इससे पहले 27 मई की सुबह भारतीय सेना के दो हेलिकॉप्टरों की इमरजेंसी लैंडिंग की गई थी। उस समय यह लैंडिंग गांव ढोटिया के खेल स्टेडियम में हुई। इस बीच करीब 20 मिनट तक दोनों हेलीकॉप्टर वहां रुके। इसके बाद वह वापस लौट गए। सेना की हेलिकॉप्टर देखने के लिए ग्रामीण एकत्रित भी हुए।

दोनों हेलिकॉप्टर करीब डेढ़ मिनट के अंतराल पर दोनों हेलीकॉप्टर अलग अलग दिशाओं से आए और खेल स्टेडियम में उतरे थे। गांव के लोग सेना के हेलीकॉप्टरों को आते देख हैरान रह गए।

सरपंच दिलबाग सिंह, ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन रणजीत सिंह राणा, कोच सरूप सिंह ढोटियां, समाजसेवी रविंदर सिंह गिल ने बताया कि गांव में अचानक भारतीय सेना के दो हेलीकॉप्टर उतरते देख लोग उमड़ पड़े। सेना के ये हेलीकॉप्टर करीब 35 मिनट तक खेल स्टेडियम में रहे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *