बोइंग ड्रीमलाइनर को लग सकता है झटका, उड़ानों पर रोक लगाने की है तैयारी

नई दिल्ली। अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद बोइंग को बड़ा झटका लग सकता है। केंद्र सरकार बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 की उड़ानों पर रोक लगाने का विचार कर रही है। अहमदाबाद एअरपोर्ट पर हुए हादसे के ठीक एक दिन बाद यह खबर सामने आ रही है।
सूत्रों की मानें तो भारत और अमेरिकी एजेंसियां इस मुद्दे पर बातचीत कर रही हैं। मुमकिन है कि बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 की उड़ानों को रोक दिया जाए।
बोइंग की उड़ान रोकने पर विचार
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, “अहमदाबाद प्लेन क्रैश की जांच के आधार पर बोइंग 787-8 की उड़ान रद करने पर बात चल रही है।” इतना ही नहीं, एअर इंडिया पर भी गाज गिर गिरने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार एअर इंडिया के द्वारा विमानों के रखरखाव और इसकी संचालन प्रक्रिया भी जांच के घेरे में आ सकती है।
एअर इंडिया पर उठ रहे हैं सवाल
मीडिया से बातचीत के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्रालय के पूर्व जॉइंट सेक्रेटरी सनत कौल ने बताया कि DGCA कई बार एअर इंडिया को पत्र लिखकर सिक्योरिटी चेकिंग समेत अन्य कमियों से रूबरू करवा चुका है। इस हादसे के बाद एअर इंडिया पर भी सवाल उठ रहे हैं कि वो अपने विमानों की मेंटिनेंस कैसे करते हैं?
बोइंग 787 पर पहले भी लग चुकी है रोक
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बोइंग 787 को ग्राउंड करने की बात चल रही है। इससे पहले 2013 में बोइंग 787 की लिथियम-आयन बैटरी में आग लग गई थी, जिसके बाद पूरी दुनिया में इस फ्लीट पर 3 महीने के लिए रोक लगा दी गई थी।
ऐसे में अगर अहमदाबाद हादसे के पीछे इंजन फेलियर जैसी वजहें सामने आती हैं तो 2-3 या इससे ज्यादा समय के लिए भी बोइंग 787-8 की उड़ानों पर रोक लगाई जा सकती है।