प्रचंड गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, इस तारीख से दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

नई दिल्ली। उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। दिल्ली-एनसीआर में आज गर्मी का ‘रेड अलर्ट’ जारी कर दी गई। राजस्थान से लेकर बिहार तक पारा 42 डिग्री पार कर चुका है।
उत्तर और पश्चिम भारत में रहने वाले लोगों को मानसून (Monsoon Update) का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने मानसून और बारिश को लेकर ताजा अपडेट दिया है।
आईएमडी (IMD) के अनुसार 12 से 17 जून तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश की उम्मीद है। कई जगहों पर तेज हवाओं के चलने के साथ ही बिजली गिरने की संभावना भी जताई जा रही है।
दिल्ली-NCR में कब होगी बारिश?
सबसे पहले बात की जाए उत्तर और पश्चिम भारत की तो 13 से लेकर 17 जून के बीच पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली-NCR में बारिश की उम्मीद है।
कुछ दिनों पहले भी मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि 12 जून के बाद दिल्ली-NCR में मौसम करवट लेगी। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि, हरियाणा और पंजाब में 14 जून को लू चलने की आशंका जताई गई है। हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में पारा 45 डिग्री पार कर चुका है।
दक्षिण भारत में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, 12-15 जून के दौरान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कई जिलों में बारिश की संभावना है। 12 से 16 जून के बीच केरल, 12 से लेकर 17 जून तक कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है।
वहीं, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी 14 और 15 जून को तेज बारिश की उम्मीद है। 12 से 17 जून के दौरान गोवा, महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की उम्मीद जताई गई है।