बस्ती: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला फाइनेंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक का शव, जांच में जुटी पुलिस

बस्ती। उप्र के बस्ती जनपद के कोतवाली क्षेत्र के मालवीय रोड पर स्थित एक फाइनेंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। वह सीएमएस स्कूल के पीछे किराए पर कमरा लेकर रहते थे। उसी कमरे से गुरुवार सुबह उनका शव मिला।
45 वर्षीय विक्रमवीर सिंह पुत्र हरिशंकर सिंह निवासी मझवारा थाना कुड़ेभार जनपद सुल्तानपुर के रहने वाले थे। इसी कमरे सें फ़ायनेंस कंपनी चलाते थे। थ्री व्हीलर के लिए लोन देते थे।
गुरुवार को कार्यालय का कमरा सुबह से नहीं खुला।दरवाज़े की कुंडी को धक्का देकर खोलने पर देखा गया कि उसका शव जमीन पर था। शव को एंबुलेंस से पुलिस ने जिला चिकित्सालय भिजवाया। वहां, चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने स्वजन को सूचित किया। सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि दिवंगत पैसा लो फाइनेंस कंपनी थ्री व्हीलर बस्ती में क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर नियुक्त थे, जो अपने घर से बस्ती कार्यालय में बुधवार के दिन में तीन बजे शाम को बस्ती कार्यालय (पैसा लो फाइनेंस कंपनी थ्री व्हीलर बस्ती) में आए थे। जहां हर्षित पाठक व बृजेश कुमार पांडेय कार्यालय पर मौजूद थे।
शाम को पांच बजे हर्षित पाठक व बृजेश कुमार पांडेय अपने घर चले गए। विक्रम वीर सिंह रात को कहीं भोजन करके अपने कार्यालय के रूम में सो गए। गुरुवार करीब पौने 11 बजे मौके पर जाकर पुलिस ने देखा गया तो मृतक विक्रमवीर सिंह अपने बिस्तर के बाई तरह मुंह के बल जमीन पर पड़े थे।
घटना स्थल पर उपस्थित हर्षित पाठक,बृजेश कुमार पांडेय व अन्य लोगों से पूछताछ में बताया कि हर्षित पाठक व बृजेश कुमार पांडे गुरुवार को सुबह 08:30 बजे कार्यालय पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। अंदर से कुंडी लगी हुई थी।
मृतक विक्रमवीर सिंह को आवाज देने पर जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो दोनों लोगों द्वारा वीडियोग्राफी करते हुए दरवाजा धक्का दिया गया। दरवाजे की कुंडी अंदर से खुल गई, अंदर जाकर देखा गया तो विक्रमवीर सिंह अपने बिस्तर के बाई तरह मुंह के बल जमीन पर पड़े थे।
इसके तुरंत बाद हर्षित पाठक के द्वारा डायल 112 को कॉल किया गया था। तत्काल एम्बुलेंस 108 को कॉल किया गया और शव को जिला चिकित्सालय बस्ती को भेजा गया है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
फील्ड यूनिट प्रभारी को मौके का फोरेंसिक जांच कर साक्ष्य संकलन किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चिकित्सक के पैनल द्वारा वीडियोग्राफी के पोस्टमार्टम काराया जा रहा है। रिपोर्ट मिलने पर मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगा। उसी के अनुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।