लखनऊ : गोमतीनगर में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी !

लखनऊ के गोमतीनगर स्थित विभूति खंड इलाके में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब मंत्री आवास के पास एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतनी अचानक हुआ कि बाइक सवार संभल भी नहीं सका और सड़क पर दूर जा गिरा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक कार अचानक मंत्री आवास से निकली और तेज गति से चलती हुई बाइक को सीधे टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल को संभाला और उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी गई है और मामले की जांच चल रही है। स्थानीय लोगों ने कहा है कि पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है।
