Facebook Twitter Instagram youtube youtube

TNPL 2025: मैच के दौरान गुस्साए आर अश्विन पर लगा जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला

 TNPL 2025: मैच के दौरान गुस्साए आर अश्विन पर लगा जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला
Spread the love

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन इन दिनों तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2025 में खेल रहे हैं और डिंडीगुल ड्रैगन्स की कप्तानी संभाल रहे हैं। हाल ही में खेले गए सीजन के पांचवें मुकाबले में डिंडीगुल ड्रैगन्स का सामना IDream तिरुप्पुर तमिझंस से हुआ। इस मैच में अश्विन ने आचार संहिता का उल्लंघन किया, जिसके चलते उन पर जुर्माना लगाया गया है।

अश्विन पर क्यों लगा जुर्माना?

मैच रेफरी अर्जुन कृपाल सिंह ने अश्विन को दो मामलों में दोषी पाया –

अंपायर के फैसले पर असहमति जताना

मैदान पर उपकरणों का दुरुपयोग करना

इन दोनों मामलों को लेकर अश्विन पर मैच फीस का 30% जुर्माना लगाया गया। अंपायर से असहमति के लिए 10% और बल्ले से पैड पर गुस्से में मारने के लिए 20% का जुर्माना तय हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अश्विन ने जुर्माने को स्वीकार भी कर लिया है।

क्या था पूरा मामला

डिंडीगुल की पारी के पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर अश्विन को LBW आउट दिया गया। इस फैसले से वह नाराज हो गए और अंपायर कृतिका से बहस करते नजर आए। अश्विन का मानना था कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी और वह आउट नहीं थे।

हालांकि उनकी टीम ने पहले ही DRS का इस्तेमाल कर लिया था, इसलिए वह फैसले को चुनौती नहीं दे सके। मैदान से बाहर जाते वक्त अश्विन ने गुस्से में बल्ला अपने पैड पर मार दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

मैच में अश्विन और डिंडीगुल ड्रैगन्स का प्रदर्श

इस मैच में अश्विन ने 11 गेंदों में 18 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था। डिंडीगुल की टीम सिर्फ 93 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में तिरुप्पुर तमिझंस की टीम ने यह लक्ष्य सिर्फ 49 गेंद शेष रहते 9 विकेट से हासिल कर लिया।

तुषार रहेजा ने तिरुप्पुर के लिए नाबाद 65 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच रहे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *