SSC CGL 2025 Notification: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, अभी करें आवेदन

SSC CGL 2025 Notification: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC CGL 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
SSC CGL 2025: आवेदन की आखिरी तारीख
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 4 जुलाई 2025
फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 5 जुलाई 2025
करेक्शन विंडो (फॉर्म में सुधार): 9 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक
SSC CGL 2025: कितनी है वैकेंसी?
SSC ने बताया है कि इस भर्ती अभियान के तहत करीब 14,582 पद (संभावित) भरे जाएंगे। ये पद भारत सरकार के मंत्रालयों, विभागों, आयोगों और संवैधानिक निकायों में होंगे।
SSC CGL 2025: परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में दो चरण होंगे:
टियर-I और टियर-II, दोनों ही परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित (CBT) होंगी।
प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) होंगे और अंग्रेजी को छोड़कर बाकी सभी सेक्शन हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे।
हर गलत उत्तर पर 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
SSC CGL 2025: आवेदन कैसे करें?
SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर “Apply” टैब पर क्लिक करें।
“SSC CGL 2025” लिंक पर क्लिक करें।
सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें।
फिर आवेदन फॉर्म को सही से भरें।
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
फॉर्म को सबमिट करें और प्रिंट आउट लेना न भूलें।
