‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पीएम मोदी से मिले पाकिस्तान की पोल खोलने वाले सांसद

नई दिल्ली: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद विदेशों में पाकिस्तान के झूठे प्रचार का पर्दाफाश करने वाले सांसदों के डेलिगेशन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज शाम मुलाकात होगी। इस डेलिगेशन में शामिल शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इंडिया टीवी से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने यूरोप के विभिन्न नेताओं से मिलकर पाकिस्तान की सच्चाई सामने रखी।
‘पाकिस्तान के दुष्प्रचार पर लगाया ब्रेक’ – प्रियंका चतुर्वेदी
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “हमने पाकिस्तान के दुष्प्रचार पर ब्रेक लगाया। हमने यूरोपीय देशों के विदेश मंत्रियों, सांसदों, स्पीकर्स और विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर भारत के खिलाफ चल रहे आतंकी नेटवर्क की जानकारी साझा की।” उन्होंने बताया कि भारत दशकों से आतंकवाद झेल रहा है और पाकिस्तान आतंकवादियों को आर्थिक मदद और सैन्य ट्रेनिंग देकर भारत के खिलाफ इस्तेमाल करता है।
‘आतंकी ठिकानों पर भारत करेगा आगे भी हमला’
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने दुनिया को दिखा दिया है कि अब वह पाकिस्तान में घुसकर भी हमला कर सकता है। उन्होंने कहा, “अगर पाकिस्तान आतंकियों को पालेगा, तो भारत उनके ठिकानों को खत्म करता रहेगा।”
सलमान खुर्शीद बोले: ‘अब ये नहीं चलेगा’
इस डेलिगेशन में शामिल वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने भी कहा कि उन्होंने विदेशी नेताओं को बताया कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और भारत इसका शिकार है। उन्होंने कहा, “दुनिया को यह समझाना ज़रूरी है कि जो आतंकवादियों को पनाह देगा, अब उसके लिए यह सहन नहीं किया जाएगा।”
विदेशों में पड़ा सकारात्मक असर, मलेशिया का उदाहरण
सलमान खुर्शीद ने आगे बताया कि इस डेलिगेशन के विदेश दौरे का असर मलेशिया जैसे देशों पर भी पड़ा है। उन्होंने कहा, “वहाँ के लोगों ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना और सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। इससे पता चलता है कि भारत की बात अब दुनिया सुन रही है।”
