Facebook Twitter Instagram youtube youtube

केरल तट के पास सिंगापुर के झंडे वाले मालवाहक पोत में भीषण आग, चालक दल के 18 सदस्य सुरक्षित

 केरल तट के पास सिंगापुर के झंडे वाले मालवाहक पोत में भीषण आग, चालक दल के 18 सदस्य सुरक्षित
Spread the love

कोच्चि : केरल के तट के पास समुद्र में सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब सिंगापुर के झंडे वाले मालवाहक पोत ‘MV WAN HAI 503’ में अचानक भीषण आग लग गई। जहाज के कंटेनर बे और मध्य हिस्से से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं और पूरा क्षेत्र घने धुएं से भर गया।

आग पर काबू पाने के लिए युद्धस्तर पर अभियान जारी

भारतीय तटरक्षक बल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, आग जहाज के अगले हिस्से में काबू में कर ली गई है, लेकिन कंटेनर एरिया में अब भी घना धुआं उठ रहा है।
तटरक्षक बल के जहाज ‘समुद्र प्रहरी’ और ‘सचेत’ आग को फैलने से रोकने के लिए समुद्र में फायर फाइटिंग और कूलिंग ऑपरेशन चला रहे हैं।

18 चालक दल के सदस्य सुरक्षित रेस्क्यू
भारतीय नौसेना के जहाज INS Surat ने समय पर कार्रवाई करते हुए मालवाहक पोत में सवार 18 चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सभी को सोमवार रात 11:30 बजे मैंगलोर पोर्ट पर सुरक्षित उतार दिया गया। इस बीच, कोच्चि से तटरक्षक पोत ‘समर्थ’ को भी अतिरिक्त बचावकर्मियों के साथ मौके पर भेजा गया है ताकि हालात को और अधिक काबू में लाया जा सके।

कहां और कब हुआ हादसा?
यह घटना सोमवार सुबह 9:20 बजे भारतीय समयानुसार हुई। जहाज केरल के कन्नूर जिले के अझिक्कल तट से लगभग 44 समुद्री मील और कोच्चि से 130 समुद्री मील उत्तर-पश्चिम दिशा में था जब आग लगी। मंगलवार सुबह तटरक्षक बल के डोर्नियर एयरक्राफ्ट ने हवाई सर्वेक्षण भी किया ताकि स्थिति का आकलन किया जा सके।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *