ईरान का बड़ा दावा: इजरायल के परमाणु ठिकानों की पूरी जानकारी हमारे पास है

Iran Stole Israel Nuclear Secrets : ईरान और इजरायल के बीच तनाव और बढ़ गया है। ईरान ने दावा किया है कि उसे इजरायल के गुप्त परमाणु ठिकानों (Nuclear Sites) की पूरी जानकारी मिल गई है। ईरान ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर इजरायल ने कोई हमला या कार्रवाई की, तो वह सीधे इजरायल के न्यूक्लियर ठिकानों को निशाना बनाएगा।
ईरान ने दी खुली धमकी
ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल (SNSC) ने कहा है कि उसके खुफिया एजेंटों ने इजरायल के परमाणु ठिकानों की सूची बना ली है। ईरान के खुफिया मंत्रालय का कहना है कि उन्हें इजरायल के न्यूक्लियर प्रोग्राम और उसके पश्चिमी देशों के साथ संबंधों से जुड़े गुप्त दस्तावेज़, फोटो और वीडियो मिल चुके हैं।
ईरान के खुफिया मंत्री का बयान
ईरान के खुफिया मंत्री इस्माइल खातिब ने इसे एक बड़ी खुफिया जीत बताया है। उन्होंने कहा कि ये सबूत जल्द ही सार्वजनिक किए जाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि ईरानी सेना के पास अब इजरायली टारगेट्स के नक्शे मौजूद हैं और सभी तैयारियाँ पूरी हैं।
क्या इजरायल करेगा जवाबी हमला?
दूसरी ओर, अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि इजरायल जल्द ही ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला कर सकता है। IAEA (अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी) के प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने भी कहा है कि ईरान तेज़ी से हथियार-योग्य यूरेनियम का भंडार बढ़ा रहा है और उन्नत सेंट्रीफ्यूज भी बना रहा है।
डोनाल्ड ट्रंप का बयान
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से ईरान पर हमला रोकने को कहा है, ताकि अमेरिका तेहरान के साथ नया परमाणु समझौता कर सके। लेकिन अमेरिका और इजरायल दोनों ने चेतावनी दी है कि अगर डील नहीं हुई, तो ईरान पर हमला हो सकता है।
ईरान और इजरायल के बीच न्यूक्लियर विवाद अब और गंभीर होता जा रहा है। एक तरफ ईरान ने इजरायल पर सीधी धमकी दी है, तो दूसरी तरफ इजरायल भी पलटवार की तैयारी में है। आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में हालात और बिगड़ सकते हैं।
