Facebook Twitter Instagram youtube youtube

डरा रही कोरोना की रफ्तार, मौत के आंकड़े भी बढ़े; पढ़ें कहां कितने मामले

 डरा रही कोरोना की रफ्तार, मौत के आंकड़े भी बढ़े; पढ़ें कहां कितने मामले
Spread the love

नई दिल्ली। देश में कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े के मुताबिक भारत में कोरोना के मामले शनिवार तक बढ़कर 5755 हो गए हैं, जिसमें केरल का सबसे बुरा हाल है। वहीं, देश में बीते 24 घंटे में 391 सक्रिय मरीजों की बढ़ोतरी हुई।

किस राज्य में कितनी मौत

देश में बीते 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हुई है। वहीं जनवरी से अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 59 हो गई है। मृतकों में 18 मरीज महाराष्ट्र के थे, जिनमें से 17 अन्य बीमारियों से पीड़ित थे, जिससे यह सबसे अधिक मौतों वाला राज्य बन गया।

केरल में भी कोविड-संबंधी कारणों से 12 मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में 7 लोगों की मौत हुई है। गुजरात में 2 लोगों की मौत हुई है। कर्नाटक में 9 लोगों की मौत हुई है। पंजाब में 2 लोगों तो राजस्थान में 1 की मौत हुई है। उप्र में 2 तो बंगाल में 1 की मौत हुई है।

किस राज्य में कितने सक्रिय मामले

केरल में कुल 1950 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली में 892 सक्रिय मामले हैं जबकि महाराष्ट्र में 681 सक्रिय मामले हैं। बिहार में कोरोना के मामले 49 हो गए हैं। गुजरात में 822 सक्रिय मामले, हरियाणा में 102 केस, आंध्र प्रदेश में 86 मामले, मध्य प्रदेश में 39 मामले, राजस्थान में 132 मामले, तमिलनाडु में 194 मामले, उत्तर प्रदेश में 219, बंगाल में 693 कोरोना के मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में 9 कोरोना मरीज सामने आए हैं। पुडुचेरी में 15 मामले हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *