मशहूर फिल्म निर्देशक पार्थो घोष का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Bollywood News: फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। जाने-माने फिल्म निर्देशक पार्थो घोष का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस खबर की पुष्टि बंगाली एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर ऋतुपर्णा सेनगुप्ता ने की है। पार्थो घोष के अचानक चले जाने से फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों को बड़ा झटका लगा है। ऋतुपर्णा सेनगुप्ता ने शोक जताते हुए कहा, “दिल टूट गया है। हमने एक टैलेंटेड, दूरदर्शी निर्देशक और प्यारे इंसान को खो दिया है। पार्थो दा, आपने स्क्रीन पर जो जादू रचाया, उसे हम कभी नहीं भूल पाएंगे।” पार्थो घोष 90 के दशक के बेहतरीन निर्देशकों में गिने जाते थे। उन्होंने अपनी फिल्मों के ज़रिए समाज की सच्चाई को बेहद अच्छे तरीके से दर्शकों के सामने पेश किया। उनकी फिल्में दर्शकों के दिलों को छू जाती थीं। उन्होंने कई सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाई थीं। उनकी चर्चित फिल्मों में ‘100 डेज’ (माधुरी दीक्षित अभिनीत), ‘अग्निसाखी’ (मनीषा कोइराला अभिनीत) और ‘दलाल’ (मिथुन चक्रवर्ती और आयशा जुल्का के साथ) शामिल हैं। ये फिल्में आज भी लोगों को याद हैं। उनकी आखिरी हिट फिल्म ‘गुलाम-ए-मुस्तफा’ (1997) थी, जिसमें रविना टंडन और नाना पाटेकर मुख्य भूमिकाओं में थे। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में और टीवी शोज़ भी बनाए, लेकिन वो पहले जैसा जादू नहीं दोहरा पाए। अपनी ज़िंदगी के आखिरी दिनों में वे अपनी हिट फिल्मों ‘100 डेज’ और ‘अग्निसाखी’ के सीक्वल पर काम कर रहे थे। लेकिन इससे पहले ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
