मऊ: हेट स्पीच मामले में अब्बास अंसारी की सजा पर सत्र न्यायालय में अपील, 10 जून को होगी सुनवाई

मऊ : उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में हेट स्पीच मामले में सजा पाए माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और पूर्व विधायक अब्बास अंसारी ने सत्र न्यायालय में अपील दाखिल की है। इस अपील पर सुनवाई की तारीख 10 जून 2025 तय की गई है। अब्बास अंसारी को वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उकसाऊ भाषण (हेट स्पीच) देने के मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी। इसके अगले ही दिन उनकी विधायकी रद्द कर दी गई थी। अब्बास अंसारी ने 2022 में सुभासपा और सपा गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में मऊ सदर सीट से चुनाव लड़ा था। 3 मार्च 2022 को प्रचार के दौरान उन्होंने एक जनसभा में प्रशासनिक अधिकारियों को धमकाते हुए कहा था कि चुनाव के बाद ‘हिसाब लिया जाएगा’। इस बयान पर मुकदमा दर्ज हुआ और कोर्ट ने उन्हें दोषी पाया। अब इस फैसले के खिलाफ उन्होंने सत्र न्यायालय में अपील की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।
