मोदी सरकार ने पूरे किए 11 साल: जेपी नड्डा बोले – बदली भारत की राजनीति की संस्कृति, 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्र सरकार ने 11 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
“राजनीति की संस्कृति को बदला” – नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने देश में “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र को लेकर काम किया है। उन्होंने दावा किया कि 2014 से पहले देश की राजनीति में तुष्टिकरण और समाज को बांटने की संस्कृति थी, लेकिन मोदी सरकार ने जवाबदेही और रिपोर्ट कार्ड की राजनीति शुरू की।
“आज हमारी सरकार हर काम का हिसाब लेकर जनता के सामने खड़ी होती है,” – जेपी नड्डा
अनुच्छेद 370 हटना बड़ा फैसला
नड्डा ने कहा कि एक समय था जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना असंभव माना जाता था, लेकिन मोदी सरकार ने इसे संभव कर दिखाया। इसके बाद वहां लोकतंत्र मजबूत हुआ –
लोकसभा चुनाव में 58.46% मतदान
विधानसभा चुनाव में 63% टर्नआउट
उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार के “बोल्ड फैसलों” का नतीजा है।
महिलाओं और समाज के सभी वर्गों के लिए काम
जेपी नड्डा ने बताया कि बीते दशक में सरकार ने SC-ST, OBC और महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कई योजनाएं चलाईं,
जैसे: लखपति दीदी योजना
महिलाओं को पायलट और आर्मी में शामिल करना
सैनिक स्कूल और NDA में महिलाओं को मौका
स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा देना
गरीबी में भारी गिरावट
बीजेपी अध्यक्ष ने दावा किया कि मोदी सरकार के कामों की वजह से:
25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए
अति-गरीबी में 80% की कमी आई
स्वच्छ भारत और डीबीटी से फायदा
नड्डा ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान केवल शौचालय निर्माण तक सीमित नहीं रहा, इसका सीधा असर स्वास्थ्य और स्वच्छता पर भी पड़ा है। उन्होंने यह भी बताया कि, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) में 130 गुना बढ़ोतरी हुई है। जनधन, आधार और मोबाइल की त्रिमूर्ति से 3.9 लाख करोड़ रुपये की लीकेज रोकी गई
