मेघालय हनीमून केस में बड़ा खुलासा: सोनम रघुवंशी गाजीपुर में मिली

भोपाल: मेघालय में हनीमून पर गए राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के लापता होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे से जिंदा बरामद किया गया है। पुलिस ने सोनम के साथ तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। सोनम को प्राथमिक इलाज के बाद वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है।
इस मामले में मृतक राजा रघुवंशी के भाई अर्पित रघुवंशी ने कहा, “हमें इंदौर पुलिस ने बताया कि सोनम जिंदा मिली है और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हमें न्याय चाहिए। राजा की हत्या क्यों और किसने की, इसकी जांच होनी चाहिए।”
अर्पित ने सवाल उठाया कि, “अगर सोनम जिंदा थी, तो अब तक कहां थी? कहीं न कहीं वह इस साजिश में शामिल हो सकती है। शादी के बाद दोनों काफी खुश थे और गुवाहाटी व कामाख्या मंदिर घूमने गए थे। राजा ने 23 मई तक हमसे बात की थी, तब सब ठीक लग रहा था।”
राजा के दूसरे भाई सचिन रघुवंशी ने कहा, “हम ढाई महीने से ही सोनम और उसके परिवार को जानते थे। सोनम को सब कुछ पता है, वही सच बता सकती है। वह शिलॉन्ग से यूपी के गाजीपुर कैसे पहुंची, यह सबसे बड़ा सवाल है।”
यह मामला तब सामने आया जब राजा और सोनम 11 मई को शादी के बाद 20 मई को हनीमून के लिए निकले। वे पहले असम में कामाख्या मंदिर गए और फिर 23 मई को मेघालय के शिलॉन्ग पहुंचे। 24 मई से दोनों के फोन बंद हो गए और संपर्क पूरी तरह टूट गया। परिवार ने जब कोई जवाब नहीं पाया तो तुरंत शिलॉन्ग पहुंचकर पुलिस और एनडीआरएफ की मदद ली।
8 दिन की तलाश के बाद राजा रघुवंशी का शव एक गहरी खाई में मिला, जबकि सोनम लापता थी। इस घटना को लेकर देशभर में चर्चा हुई और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीबीआई जांच की मांग की।
गाजीपुर पुलिस के अनुसार, सोनम रघुवंशी (24 वर्ष) इंदौर की रहने वाली हैं और उन्हें वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर एक ढाबे से बरामद किया गया। यूपी पुलिस ने बताया कि वह सिर्फ प्राथमिक मदद कर रही है, इस मामले की जांच मेघालय और मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा ही की जाएगी।
