लखनऊ के अलीगंज में रिश्ते को लहूलुहान कर भागा भांजा !

लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणीनगर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बुधवार देर रात, एक युवक ने अपने सगे मामा की धारदार हथियार से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने हत्या के बाद कमरे की दीवार तोड़कर फरार होने का प्रयास किया। मृतक बाबूलाल कश्यप, जो बिरसिंहपुर, सीतापुर के निवासी थे, लखनऊ में अपने परिवार के साथ रहते थे और एक गार्ड की नौकरी करते थे।
उनके भांजे अनुज कश्यप, जो भी वहीं रहते थे, उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, और अंत में अनुज ने अपने मामा का गला काट दिया। घटना के बाद आरोपी दीवार तोड़कर भाग निकला। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और उसकी तलाश में क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम लगी है।
जानकारी के अनुसार, कुछ समय पहले अनुज ने बाबूलाल की नाबालिग बहन को भगाया था, उस मामले में बाबूलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिससे अनुज जेल गया था। करीब 15 दिन पहले ही वह जेल से रिहा हुआ था, और तभी से वह बदला लेने की सोच में था। अभी मामले की जाँच जारी है, और पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
