चिन्नास्वामी स्टेडियम भगदड़: 11 की मौत, 33 घायल, न्यायिक जांच के आदेश

बेंगलुरु : बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर आरसीबी की जीत के जश्न में मची भगदड़ में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 33 घायल अस्पतालों में भर्ती हैं। हादसे के 15 घंटे बाद भी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। RCB के इवेंट में स्टेडियम की 35,000 की क्षमता के बावजूद 2-3 लाख लोग पहुंच गए। गेट टूटने और अव्यवस्था के चलते भगदड़ मच गई। राज्य सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं और 15 दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा है। इस घटना में सहाना की मौके पर मौत हो गईजो कोलार से 90 किमी दूर से आई थी। प्रज्वल इंटरव्यू का बहाना बनाकर निकला था, परिवार को मीडिया से मौत की खबर मिली। पूर्ण चंद्र ऑफिस से निकलकर सेलिब्रेशन में पहुंचे थे, जान गंवा दी। शिवलिंगा स्वामी 10वीं पास छात्र, स्कूल के बजाय स्टेडियम चला गया और गेट नंबर 6 पर दम तोड़ दिया। हादसे के बाद पीड़ित परिवारों का गुस्सा फूट पड़ा। डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और विपक्ष के नेता आर. अशोक के सामने लोगों ने नाराजगी जताई। सरकार ने पुलिस बल की तैनाती का दावा किया है, लेकिन इतनी बड़ी भीड़ की तैयारी न होने पर सवाल उठ रहे हैं।
