Facebook Twitter Instagram youtube youtube

पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था यूट्यूबर! पंजाब से गिरफ्तार, कई राज़ आए सामने

 पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था यूट्यूबर! पंजाब से गिरफ्तार, कई राज़ आए सामने
Spread the love

YouTube की आड़ में जासूसी! पंजाब से पकड़ा गया देशद्रोही नेटवर्क का एक और बड़ा चेहरा

पंजाब पुलिस ने एक और गंभीर जासूसी कांड का पर्दाफाश किया है। सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनल की आड़ में देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले एक यूट्यूबर को एसएसओसी मोहाली ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम है जसबीर सिंह, जो पंजाब के रूपनगर जिले के महलान गांव का रहने वाला है। जसबीर सिंह का यूट्यूब चैनल “जान महल” के नाम से चलता है। लेकिन कैमरे के सामने दिखने वाले कंटेंट के पीछे छुपा था पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से संपर्क का पूरा नेटवर्क।

पाकिस्तानी एजेंट से गहरे रिश्ते — तीन बार गया पाकिस्तान डीजीपी गौरव यादव के अनुसार जसबीर के संबंध पीआईओ (Pakistan Intelligence Operative) शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा से थे। इससे भी गंभीर बात यह है कि वह पाकिस्तान के निष्कासित उच्चायोग अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश और हरियाणा से पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के भी संपर्क में था। जसबीर ने स्वीकार किया है कि वह 2020, 2021 और 2024 में पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है। वहां उसने पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और व्लॉगर्स से मुलाकात की थी।

पाकिस्तान डे सेलिब्रेशन में भी हुआ था शामिल जांच में यह भी सामने आया है कि जसबीर सिंह पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में दिल्ली में शामिल हुआ था, जिसे पाक उच्चायोग द्वारा आयोजित किया गया था। वहां उसने सेना के वरिष्ठ अधिकारियों और पाक समर्थक डिजिटल क्रिएटर्स से नेटवर्किंग की।

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में मिले पाक नंबर, मिटाए सबूत जसबीर के मोबाइल और अन्य डिवाइसेज़ में कई पाकिस्तानी नंबर और संवेदनशील डेटा मिले हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है। ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद जसबीर ने अपने डिजिटल निशान मिटाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की तेज़ी से वो बच नहीं सका। उसके खिलाफ एसएसओसी मोहाली में गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है|

देशद्रोह की नई शक्ल: कैमरे के पीछे चलता था जासूसी का खेल ,यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि सोशल मीडिया की लोकप्रियता और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का कैसे दुरुपयोग किया जा रहा है। जहां Jasbir जैसे यूट्यूबर कैमरे पर कंटेंट बना रहे होते हैं, वहीं पर्दे के पीछे देश की संवेदनशील जानकारियों को दुश्मन तक पहुंचा रहे होते हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *