दिल्ली-NCR में आज झमाझम बारिश! तेज हवाओं संग मौसम बना रोमांटिक

तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान, 6 से 8 जून तक फिर दिखेगी गर्मी की तपिश
उत्तर भारत का बदला मिजाज: दिल्ली-पंजाब-हरियाणा में बरसे बादलआज का दिन उत्तर भारत के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। मई के अंत से झेल रही तपती गर्मी के बाद अब जून की शुरुआत प्री-मानसून बारिश के साथ हुई है। IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, आज दिल्ली में अधिकतम हवा की रफ्तार 40-50 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है। बादल गरजेंगे, बिजली चमकेगी और झमाझम बारिश भी देखने को मिल सकती है।पंजाब और हरियाणा में भी मौसम में जबरदस्त बदलाव हुआ है। वहां के कई जिलों में सुबह से ही तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो रही है।
राजस्थान में धूलभरी आंधी और बिजली गिरने का खतराराजस्थान के बीकानेर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभागों में धूलभरी आंधी, वज्रपात और मध्यम बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटों में कई जगहों पर तेज हवाओं ने जनजीवन प्रभावित किया। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों में रहने की सलाह दी है।
यूपी में 9 डिग्री तक गिरा तापमान, जनता ने ली राहत की सांसउत्तर प्रदेश में भी बीते 24 घंटों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। पश्चिमी विक्षोभ और दो सक्रिय चक्रवाती परिसंचरणों के कारण अचानक तापमान में गिरावट आई है। कई जिलों में अधिकतम तापमान में 9 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिली है।
11 जून से फिर दौड़ेगा मॉनसून: बंगाल की खाड़ी में बढ़ेगा दबावइस बार मॉनसून ने 16 सालों में पहली बार समय से पहले दस्तक दी थी। 24 मई को केरल में पहुंचने के बाद इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई है। अब अनुमान है कि 11 से 12 जून के बीच बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे मॉनसून की गति फिर तेज होगी और यह उत्तर भारत की ओर बढ़ेगा।
क्या कहते हैं मौसम एक्सपर्ट?मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि प्री-मानसून गतिविधियों से मिली राहत ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है। 5 जून से तापमान फिर से बढ़ेगा और 6 से 8 जून के बीच अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे मौसम विभाग के अपडेट्स पर नजर रखें और अलर्ट की स्थिति में घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतें।
