भाजपा-कांग्रेस के पोस्टर वॉर में ट्रम्प-मोदी और राहुल गांधी पर तंज

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच पोस्टर वॉर जारी है। कांग्रेस ने मंगलवार रात प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए, ट्रम्प के साथ फोन पर बातचीत का पोस्टर जारी किया, जिसमें ट्रम्प मोदी से सरेंडर करने को कह रहे हैं।
जवाब में मोदी जी ‘हजूर’ कह रहे हैं। कांग्रेस का कहना है, “नरेंद्र सरेंडर नहीं होना था।” वहीं, भाजपा की ओर से असम सरकार में मंत्री अशोक सिंघल ने राहुल गांधी का एक पोस्टर जारी किया, जिसमें राहुल की तस्वीर पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर के साथ है, और मुनीर राहुल के गले में पाकिस्तान का निशान पहनाए हुए हैं।
पोस्टर पर लिखा है, “एक एजेंडा, एक सपना।” राहुल गांधी ने भोपाल में कहा कि ट्रम्प का फोन आने पर मोदी ने तुरंत सरेंडर कर दिया। उन्होंने कहा, “हम कभी झुकते नहीं, 1971 में भारत ने धमकियों के बावजूद पाकिस्तान को तोड़ा था।”
