पाकिस्तान को 48 घंटे में जीत का था सपना, भारत ने 8 घंटे में तोड़ा घमंड: CDS अनिल चौहान।

भारत : चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने कहा कि पाकिस्तान भारत को 48 घंटे में घुटनों पर लाने की उम्मीद रखे बैठा था, लेकिन भारतीय सेना ने सिर्फ 8 घंटे में ही उसका घमंड चकनाचूर कर दिया। वे पुणे विश्वविद्यालय में ‘भविष्य के युद्ध और युद्धकला’ विषय पर बोल रहे थे, जहां उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का ज़िक्र करते हुए कई अहम बातें साझा कीं। जनरल चौहान ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने न सिर्फ तेज़ और सटीक जवाब दिया, बल्कि पाकिस्तान को बातचीत का प्रस्ताव देने पर मजबूर कर दिया।
उन्होंने कहा, “युद्ध सिर्फ हथियारों की ताकत नहीं होते, उसमें रणनीति, तकनीक और राजनीति की भी बड़ी भूमिका होती है।” उन्होंने यह भी बताया कि अब भविष्य के युद्ध साइबर स्पेस, ड्रोन और रोबोटिक्स के ज़रिए लड़े जाएंगे। जनरल चौहान की यह बात भारत की तैयारियों और तेजी से बदलते युद्ध कौशल की झलक दिखाती है।
