प्रभास की ‘द राजा साहब’ की नई रिलीज डेट आई सामने, अब 5 दिसंबर को होगी रिलीज

साउथ सुपरस्टार प्रभास की अगली फिल्म ‘द राजा साहब’ अब 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं मारुति, और यह एक हॉरर-कॉमेडी है, जिसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। निर्माताओं ने बताया कि फिल्म का टीज़र 16 जून को रिलीज होगा। फिल्म को बड़े स्केल पर बनाया जा रहा है और इसे टीजी विश्व प्रसाद प्रोड्यूस कर रहे हैं। म्यूजिक दिया है थमन एस ने प्रभास के जन्मदिन पर इसका मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें वह ब्लैक आउटफिट में एक महल में सिंहासन पर बैठे नजर आते हैं, हाथ में सिगार लिए। पोस्टर में लिखा था – “Horror is the new humor – Happy Birthday Rebel Saab.” फिल्म में प्रभास के साथ मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार नजर आएंगी। ‘द राजा साहब’ 5 दिसंबर को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में पैन-इंडिया रिलीज होगी।
