नॉर्वे शतरंज 2025 में कार्लसन को हराकर रचा इतिहास

नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट 2025 – मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट 2025 के छठे राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराकर जबरदस्त जीत दर्ज की। अपने शतरंज करियर में गुकेश पहली बार क्लासिकल टाइम कंट्रोल में कार्लसन को हराने में सफल रहे हैं। इस रिजल्ट के बाद टूर्नामेंट में गुकेश और कार्लसन का हेड टू हेड के स्कोर 1-1 से बराबर हो गया है। इसी के साथ गुकेश ने अपने करियर में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि भी हासिल कर ली है।
