मुरादाबाद में 20 वर्षीय सायरा की निर्मम हत्या, खेत में खून से सना शव मिला

मुरादाबाद : मुरादाबाद के मैनाठेर इलाके से एक दुखद खबर सामने आई है। यहाँ 20 साल की युवती सायरा की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। उसका खून से सना शव पास के मक्का के खेत में पाया गया। यह घटना शनिवार शाम से ही युवती के लापता होने के बाद हुई। परिजन रातभर उसकी खोज में लगे रहे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। अगले दिन, सुबह 11 बजे, उसकी मां शफीना ने खेतों में उसे घायल हालत में देखा। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस हत्याकांड से पूरा परिवार सदमे में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश में जुटी है।
