कोलकाता में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की गिरफ्तारी पर विवाद

कोलकाता: 22 साल की लॉ स्टूडेंट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को उनके एक पुराने वीडियो को लेकर कोलकाता पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। यह वीडियो उन्होंने पहले ही डिलीट कर दिया था और 15 मई को इसके लिए माफी भी मांग ली थी। भाजपा ने इस गिरफ्तारी को “चुनिंदा कार्रवाई” बताते हुए टीएमसी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कोलकाता पुलिस ने “जल्दबाज़ी” में कदम उठाया। भाजपा नेता अमित मालवीय ने सवाल उठाया कि क्या ऐसे मामलों में यही सख़्ती टीएमसी नेताओं पर भी दिखाई जाती है? आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने भी इस कार्रवाई की आलोचना की और समान व्यवहार की मांग की। डच नेता गीर्ट वाइल्डर ने भी शर्मिष्ठा का समर्थन करते हुए उन्हें “अभिव्यक्ति की आज़ादी” का मुद्दा बताया। कोलकाता पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारी कानून के तहत की गई और नोटिस देने के बावजूद शर्मिष्ठा पेश नहीं हुईं, इसलिए कोर्ट से वारंट लेकर उन्हें गिरफ्तार किया गया। फिलहाल शर्मिष्ठा 13 जून तक न्यायिक हिरासत में हैं।
